गौ आहार योजना के तहत अन्नदान
अरिंहत मंच द्वारा गौ आहार योजना के तहत मासिक खाद्य पदार्थ वितरण की शृंखला में शनिवार को चारा, केला, गुड़़ आदि गौशाला प्रबंधन को दिया गया।

ऊटी. अरिंहत मंच द्वारा गौ आहार योजना के तहत मासिक खाद्य पदार्थ वितरण की शृंखला में शनिवार को चारा, केला, गुड़़ आदि गौशाला प्रबंधन को दिया गया।
साध्वी संयमपूर्णा की प्रेरणा से योजना वर्ष 2016 ६ से संचालित है। विभिन्न सहयोगियों के जरिए योजना के तहत 4000 किलो खल, 500 केले,10 किलो गुड़ व करीब 800 रोटियां भेंट की गईं। इस मौके पर जैन संघ ऊटी के अध्यक्ष माणकचंद गुलेच्छा, प्रसन्न चंद गुलेच्छा, अरिहंत मंच के अध्यक्ष विमल कोटडिय़ा, सचिव महावीर कटारिया, प्रवीण गुलेच्छा, वीतरांग संगीत मंडल के पूनम कोठारी, स्थानक वासी संघ के किशोर पीपाड़ा मौजूद रहे। खाद्य पदार्थ गौशाला प्रबंधन को दिया गया।
चिन्नउडईप्पु इलाके स्थित निगरानी केंद्र में प्रारंभिक जांच के बाद विदेश से आए यात्रियों को अपने घर भेजने से पहले जिला कलक्टर टीजी विनय ने उनके हाथ पर मोहर लगाया।
सुंदरकांड पाठ स्थगित
तिरुपुर. कोरोना वायरस के मद्देनजर मां दुर्गा भक्त मंडल तिरुपुर सुंदरकांड पाठ 22 से 30 मार्च तक स्थगित रहेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज