scriptअर्जुन को मिल सकेंगे अभिभावक | Arjun will now get parents | Patrika News

अर्जुन को मिल सकेंगे अभिभावक

locationकोयंबटूरPublished: May 21, 2019 01:24:05 pm

यहां के सरकारी अस्पताल के गेट पर १६ मर्इ को मिले सात दिन के बच्चे को उपचार के बाद अनाथालय को सौंप दिया गया।

get parents

अर्जुन को मिल सकेंगे अभिभावक

कोयम्बत्तूर. यहां के सरकारी अस्पताल के गेट पर १६ मर्इ को मिले सात दिन के बच्चे को उपचार के बाद अनाथालय को सौंप दिया गया। यहां समुचित सरकारी प्रक्रिया पूरी कर इसे गोद दिया जा सकेगा। अस्पताल में बच्चे का नामकरण अर्जुन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार १६ मईकी रात मेडिकल कॉलेज के दो छात्र गेट से निकल रहे थे। तबी उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने गेट के एक कोने में जा कर देखा तो वहां कपड़ों में लिपटा नवजात नजर आया। वहां के हालात से साफ नजर आ रहा था कि बच्चे को कोई छोड़ गया है। दोनों मेडिकल छात्रों ने नवजात को संभाला और पुलिस व अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात के स्वस्थ होने पर सोमवार को बाल सुरक्षा आयोग को जानकारी दी गई। आयोग के अधिकारी रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डॉ सौन्दरावेल की मौजूदगी में नवजात को अनाथालय शरणालय को सौंप दिया गया। यहां से योग्य अभिभावक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को गोद ले सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो