scriptआशा वर्करों को मिले 15 हजार रु. मानदेय | Asha workers get 15 thousand rupees. Honorarium | Patrika News

आशा वर्करों को मिले 15 हजार रु. मानदेय

locationकोयंबटूरPublished: Jun 03, 2020 02:08:08 pm

Submitted by:

Rahul sharma

श्रमिक संगठन एटक ने आशा वर्करों का मानदेय १५ हजार रुपए करने की मांग की है। एटक का कहना है कि उन्हें मात्र दो हजार रुपए दिया जा रहा है, जो न्यूनतम वेतन नियम का उल्लंघन है।

lockdown : बैंक घर घर दे रहा cash payment, साबुन और सेनेटाइजर से हाथ धुलाने के बाद भुगतान

lockdown : बैंक घर घर दे रहा cash payment, साबुन और सेनेटाइजर से हाथ धुलाने के बाद भुगतान

कोयम्बत्तूर. श्रमिक संगठन एटक ने आशा वर्करों का मानदेय १५ हजार रुपए करने की मांग की है। एटक का कहना है कि उन्हें मात्र दो हजार रुपए दिया जा रहा है, जो न्यूनतम वेतन नियम का उल्लंघन है। एटक के प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक एम अरुमुगम और सांसद पी आर नटराजन ने जिला कलक्टर को दिएज्ञापन में बताया कि आशा वर्करों ने कोरोना संकट के दौरान जी -जान से काम किया है।गांवों में लोगों को खास कर महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान के लिए वे सदा तत्पर रहती है। जहां गांवों में इलाज की सुविधा नहीं है ं वहां वे चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि की तरह काम करती है। खास कर पहाड़ी इलाकों में उनका काम प्रशंसनीय हैं। प्रशासन भी कई रूपों में उनकी सेवाएं लेता है, लेकिन उन्हें मात्र दो हजार रुपए दिया जा रहा है। जो अनुुचित है। इनकी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है। आशा वर्कर को प्रति माह १५ हजार रुपए मानदेय मिले और १० साल की सेवा के बाद स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाए। प्रदेशमें 2700 आशा कार्यकर्ता हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो