scriptसड़कों का बुरा हाल, कहीं जाम; कहीं गड्ढे | Bad roads, jam somewhere Pit somewhere | Patrika News

सड़कों का बुरा हाल, कहीं जाम; कहीं गड्ढे

locationकोयंबटूरPublished: Feb 13, 2020 11:56:22 am

Submitted by:

brajesh tiwari

कई जगहों पर सड़क नालियों के कारण असमतल हो रही है। कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। आसपास गंदगी के ढेर भी लगे हैं।

Bad roads, jam somewhere Pit somewhere

कई जगहों पर सड़क नालियों के कारण असमतल हो रही है। कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। आसपास गंदगी के ढेर भी लगे हैं।

कोयम्बत्तूर. डीबी रोड व मेट्टूपालयम रोड के समानांतर सड़क षणमुगम मार्ग जो पू-मार्केट के पीछे होते हुए गांधी पार्क की ओर शुक्रवार पेट को मिलाती है। इस मार्ग के हाल बेहाल हैं। यहां कई जगह सड़क उधड़ी हुई है कहीं गड्ढे हो रहे हैं। पू-मार्केट के समानांतर इस मार्ग पर सड़क कई जगह से उबड़-खाबड़ हैं। कई जगहों पर सड़क नालियों के कारण असमतल हो रही है। कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। आसपास गंदगी के ढेर भी लगे हैं।

पानी की लाइन के लिए खोदा खड्डा
पानी की लाइन के लिए कई जगह खड्डे खोदे गए हैं। एक स्थान पर खड्डा खोदकर खुला छोड़ा है हालाकि पास में बेरिकेडिंग लगे हुए हैं। इससे दुर्घटना की संभावना कम तो है लेकिन बेरिकेडिंग के कारण क्षेत्र संकरा हो गया है। इससे आने जाने वाला यातायात प्रभावित होता है।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें
शहरवासी राजेश कुमार ने बताया कि मेट्टूपालयम रोड से डीबी रोड जाने वाला यातायात जो शुक्रवार पेट की ओर जाता है। इस मार्ग पर दुपहिया वाहन, तिपहिया वाहन आदि का आवागमन पूरे दिन चलता है। ऐसे में दुकानों के बाहर दोनों ओर दुपहिया वाहनों की कतार लगी होने से मार्ग संकरा हो जाता है। जिससे यहां आए दिन जाम के हालात बने होते हैं।

कनेक्टिंग रोड बनाई
मेट्टूपालयम रोड निवासी रमेश कुमार ने बताया कि के डीबी. रोड व मेट्टूपालयम रोड को जोडऩे वाली कनेक्टिंग सड़कें चिंतामणी पैट्रौल पंप, साईंबाबा कॉलोनी रोड, लोकमान्य स्ट्र्रीट आदि को डामरीकरण व सफेद पट्टी लगा कर सजाया गया है वहीं दूसरी ओर इनके समानांतर सड़के जो पू मार्केट के समानांतर होते हुए शुक्रवार पेट जाता है इन उपमार्गों के हालात और बेहतर बताने की आवश्यकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो