scriptदो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित | Bicycles distributed to two thousand 322 students | Patrika News
कोयंबटूर

दो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

दो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

कोयंबटूरFeb 22, 2020 / 10:14 am

brajesh tiwari

दो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

दो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

मदुरै. मदुरै नगर निगम के एक बालिका विद्यालय में २३३२ बालक- बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। इस मौके पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि सहकारिता मंत्री सेलूर के. राजू, मदुरै के सांसद वी. वेंकटेशन, विधायक राजन चेलल्पा रहे। समारोह को संबोधित करते हुए राजू ने कहा कि स्कूल शिक्षा पर तमिलनाडू सरकार ने बजट में ३४.१८७ करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की है जिससे राज्य में शिक्षा विशेषकर बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य जरुरी संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें। वर्ष २०११ से २०२० तक ५४, ७२, ६६६ मुफ्त साईकिलें वितरित किए जाने का लक्ष्य है। इस पर १९९३ करोड़ रुपयों का व्यय आएगा। मदुरै जिले में मेंछात्रों को 2,34,354 साईकिलें वितरित की गई। इनमें से मदुरई निगम के अधीन 97 स्कूल हैं जिनमें से नौ उच्च और 15 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। मदुरै निगम स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों की कुल संख्या 17,976 है। निगम आयुक्त विकासन ने आज कहा कि 24 निगम स्कूलों में Óहैप्पी लर्निंगÓ प्रणाली का पालन किया जा रहा है और 41 निगम स्कूलों में वाईफाई सुविधा से इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा रही है। समारोह में निगम उपायुक्त नागाजोथी और निगम शिक्षा अधिकारी पी. विजया मौजूद रहे।

Home / Coimbatore / दो हजार ३३२ विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो