कोयंबटूर

भाजपा ने शुरू की मोदी किचन

जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब भारतीय जनता पार्टीने शुरुआत कर दी है। संगठन की प्रदेश महासचिव वनाती श्रीनिवासन ने बताया कि सोमवार को मोदी किचन में भोजन बनाना शुरू किया गया।

कोयंबटूरMar 31, 2020 / 01:37 pm

Rahul sharma

Akshaypatra kitchen अक्षयपात्र में दो घंटे में तैयार होता है ५ लाख विद्यार्थियों का भोजन

कोयम्बत्तूर.जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब भारतीय जनता पार्टीने शुरुआत कर दी है। संगठन की प्रदेश महासचिव वनाती श्रीनिवासन ने बताया कि सोमवार को मोदी किचन में भोजन बनाना शुरू किया गया। रोजाना पांच सौ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विशेष रसोईघर बनाया गया है।
बच्चों ने बचत राशि सहायता कोष में दी
शहर के दो बच्चों ने अपनी बचत के 7,060 रुपए कोरोना के प्रसार को रोकने के काम के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिए। सोमवार को अस्पताल कर्मी सुरेश के पांच साल के बच्चे व एलकेजी के छात्र रेनो जोशुआ और शर्ली ने जिला कलक्टर राजमणि को अपनी बचत के पैसे सौंप दिए।
कृषि विवि ने राहत कोष में दिए 65 लाख

कोयम्बत्तूर. तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 लाख का योगदान दिया है।सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारियों ने सहयोग किया है। उप-कुलपति डॉ एन कुमार जल्द ही यह राशि राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

Home / Coimbatore / भाजपा ने शुरू की मोदी किचन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.