scriptफाइनेंस कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज | cheating case against finance company | Patrika News

फाइनेंस कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

locationकोयंबटूरPublished: Jun 02, 2019 12:47:37 pm

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को मुल्लई ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकिया है

कोयम्बत्तूर. पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को मुल्लई ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकिया है।कम्पनी पर लोगों को अधिक ब्याज दर पर रुपए जमा कराने का झांसा देने के आरोप है। बताया जाता है कि इसकी शाखाएं कोयम्बत्तूर, इरोड, गोबीचेट्टिपलायम और मेट्टूर सहित अन्यकस्बों में है। कम्पनी का काम ऊंची ब्याज दर पर राशि जमा करने , गहने गिरवी रख ऋण देना है।यह ऊंची ब्याज दर पर फाइनेंस भी करती है।पिछले दिनों कोयम्बत्तूर के कौंदंपलायम निवासी देवकुमार ने कम्पनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कम्पनी में १५ लाख रुपए जमा कराए पर उसे वादे के मुताबिक समय-समय पर न तो ब्याज मिला और न मूल राशि। देव कुमार ने कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो पता लगा कि वे गायब हो चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कम्पनी के अधिकारी कुरुंजीनाथन, कथिरसेन ,सत्यमूर्ति, अन्नादुराई और अरुणारेमी के खिलाफ रिपोर्टदर्जकर ली है। पुलिस ने अन्य पीडि़तों से कहा है कि वे वैध दस्तावेजों के माध्यम से रिपोर्ट दर्जकरा सकते हैं।मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा ने शुरु कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो