scriptकोयम्बत्तूर : नटराजन दूसरी बार जीते | Coimbatore : Natarajan elected second time LS, BJP loss battle | Patrika News

कोयम्बत्तूर : नटराजन दूसरी बार जीते

locationकोयंबटूरPublished: May 24, 2019 01:08:33 pm

कोंगू क्षेत्र में कोयम्बत्तूर सीट से भाजपा को काफी उम्मीदें थी लेकिन डीएमके के बयार में भाजपा की चुनावी वैतरणी पार नहीं लग पाई।

natrajan wins

नटराजन दूसरी बार जीते

नटराजन दो दशक पहले लगातार दो बार कोयम्बत्तूर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

कोयम्बत्तूर. कोंगू क्षेत्र में कोयम्बत्तूर सीट से भाजपा को काफी उम्मीदें थी लेकिन डीएमके के बयार में भाजपा की चुनावी वैतरणी पार नहीं लग पाई। माकपा उम्मीदवार पी आर नटराजन ने भाजपा के सी. पी. राधाकृष्णन को काफी मतों के अंतर से हराया। राधाकृष्णन दो दशक पहले लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर कोयम्बत्तूर से सांसद रह चुके हैं जबकि नटराजन एक बार लोकसभा में कोयम्बत्तूर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वर्ष 1998 में हुए विस्फोट के बाद राधाकृष्णन पहली बार जीते थे। 1999 में भी राधाकृष्णन जीते थे। नटराजन15 वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।
सी पी राधाकृष्णन, भाजपा

पी आर नटराजन, माकपा, मत 5,67 ,741 (45.58 %)
सी पी राधाकृष्णन, भाजपा, मत 3,90,823 (31.38%)
आर महेंद्रन, एमएनएम, मत 1,44,809 (11.63%)
एस कल्याण सुंदरम, एनटीके, मत 60,391 (०4.85 %)
अप्पादुरै एन आर, एएमएमके, मत 37,989 (3.05%)
माकपा, भाजपा और एमएनएम बीच त्रिकोणीय संघर्ष में 1,76,918 मतों (14.20%) से माकपा विजयी। 23,081 (1.85%) मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो