कोयंबटूर

ऋण वसूली एक साल के लिए टाले सरकार

कोयम्बत्तूर. पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे तिरुपुर के हॉजरी उद्योग को कोरोना से बड़ा झटका लगा है।

कोयंबटूरApr 01, 2020 / 03:12 pm

brajesh tiwari

Textile city suffered shock due to corona virus in bhilwara

कोयम्बत्तूर. पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे तिरुपुर के हॉजरी उद्योग को कोरोना से बड़ा झटका लगा है। तिरुपुर के व्यापारिक संघों ने केन्द्र सरकार से ऋण वसूली एक साल तक स्थगित करने की मांग की। तभी उद्योग दोबारा से खड़े हो पाएंगे। एक अन्य व्यापारी ने बताया कि केन्द्र सरकार को उद्योगों को चालू रखने की पंूजी का 25 फीसदी अनुदान देना चाहिए। नहीं तो यहां कईनिटवियर कम्पनियों पर ताले लग सकते हैं।

अभी बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी कामगार
प्रवासी कामगारों के मुद्दे पर उद्यमियों का कहना है कि यहां देश के विभिन्न राज्यों के ढाई लाख कामगार रोजगार पाते हैं। हालांकि पिछले दिनों बड़ी संख्या में वे अपने घरों को लौट गएपर अभी भी बहुत से कामगार यहीं हैं। फिलहाल लॉकडाउन के कारण उत्पादन ठप है। कामगार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जहां तक इनके खाने -रहने की सुविधा का ध्यान रखने की बात है। कुछ कम्पनियों के पास रहने की सुविधा है। ऐसी फैक्ट्रियों में प्रवासी श्रमिकों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन अधिकांश कामगार ठेकेदारों के माध्यम से रोजगार के लिए आते हैं। चूंकि वे ठेके पर काम करते हैं। इसलिए अक्सर फैक्ट्रियां बदलते रहते हैं। ज्यादा से ज्यादा एक कामगार एक फैक्ट्री में तीन से चार माह ही काम कर पाता है। इसलिए फैक्ट्री प्रबंधन भी ठेका कामगारों के प्रति जिम्मेदारी महसूस नहीं करते ।

Home / Coimbatore / ऋण वसूली एक साल के लिए टाले सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.