scriptडीएमके विधायक एन. कार्तिक का मंत्री के भाई पर आरोप | DMK MLA N. Karthik accuses minister's brother | Patrika News
कोयंबटूर

डीएमके विधायक एन. कार्तिक का मंत्री के भाई पर आरोप

सिंगनाल्लूर से डीएमके विधायक एन. कार्तिक ने आरोप लगाया है कि नगर निकाय मंत्री वेलुमणि के भाई अनबरासन जिला प्रशासन व नगर निगम के कार्यों में दखल दे रहे हैं।

कोयंबटूरDec 05, 2019 / 01:05 pm

Dilip

डीएमके विधायक एन. कार्तिक का मंत्री के भाई पर आरोप

डीएमके विधायक एन. कार्तिक का मंत्री के भाई पर आरोप

कोयम्बत्तूर. सिंगनाल्लूर से डीएमके विधायक एन. कार्तिक ने आरोप लगाया है कि नगर निकाय मंत्री वेलुमणि के भाई अनबरासन जिला प्रशासन व नगर निगम के कार्यों में दखल दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जानना चाहा कि अनबरासन किस है सियत से अधिकारियों के साथ बैठकों में भाग लेते हैं और उन्हें निर्देश देते हैं। कार्तिक बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों खुद नगर निगम ने एक फोटो जारी किया है, जिसमें आयुक्त की मौजूदगी में अनबरासन विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे है। अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। विधायक ने यह भी आरोप लगाया नगर निगम अनबरासन की कम्पनी को पक्षपात पूर्वक ठेके दे रहा है, लेकिन वे अब प्रशासन में सीधे दखल दे रहे हैं, अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री का भाई निगम के नए दक्षिण क्षेत्र कार्यालय के कामों में सर्वाधिक हस्तक्षेप कर रहे हैं। हाल ही में इस कार्यालय का नगर निकाय मंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। कार्तिक ने कहा कि मंत्री के भाई के दखल की वजह से अधिकारी व कर्मचारी काम तक नहीं कर पा रहे हैं। हालात यह है कि विधायक व जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को तो नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन सिर्फ मंत्री का भाई होने से अनबरासन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि वे खुद विधायक हैं। फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। यहां तक कि अपने इलाकों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मांगों और सुझावों को नजर अंदाज किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सिंगनाल्लूर के उझावर संधाई के पास 800 से अधिक घर जर्जर हालत में हैं। वे खुद वर्ष 2016-17 और 2018 में विधानसभा में बार-बार यहां नए घर बनाने का अनुरोध कर चुके हैं पर राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया। विधायक ने कहा कि यदि जल्द ही आवास विकास बोर्ड ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिन पर अनबरासन को फोटो चस्पां था, जिसमें वे नगर निगम आयुक्त व अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। विधायक ने कहा कि यदि अनबरासन का दखल नहीं रोका गया तो पार्टी आंदोलन करेगी।

Home / Coimbatore / डीएमके विधायक एन. कार्तिक का मंत्री के भाई पर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो