scriptदो माह बाद शुरू हुई घरेलू विमान सेवाएं | Domestic airlines started after two months | Patrika News

दो माह बाद शुरू हुई घरेलू विमान सेवाएं

locationकोयंबटूरPublished: May 26, 2020 02:07:26 pm

Submitted by:

Dilip

मुंबई व हैदराबाद की उड़ानें रद्द

CoronaVirus: 90 flights cancelled at Chennai airport in 11 days

CoronaVirus: 90 flights cancelled at Chennai airport in 11 days

कोयम्बत्तूर . लॉकडाउन में छूट के बाद घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो गई हंै। दिल्ली से इंडिगो का विमान ६५ यात्रियों को लेकर सोमवार सुबह कोयम्बत्तूर हवाई अड्डे पर उतरा। वहीं चैन्नई से ७० यात्रियों को लेकर स्पाइस जेट का विमान आया। दो माह बाद शुरू हुई विमान सेवाएं अभी चुनिन्दा शहरों के लिए ही उपलब्ध हैं। जबकि मुम्बई और हैदराबद के लिए जान वाली उड़ानें रद्द कर दी गई, जिसका अभी कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। उड़ान रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंबई और हैदराबाद के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस आना पड़ा।
यात्रियों की हुई जांच :
सभी यात्रियों की हवाई अड्डे परिसर में मेडिकल जांच की गई। इसके लिए यहां पांच टीमें तैनात की गई हैं। सभी यात्रियों के हाथों पर मुहर लगाई गई और एकांत में रहने के निर्देश दिए गए। घरेलू विमानों से आने वाले लोगों को निर्धारित अवधि तक एकांत में रहना होगा। इनमें जो लोग होटल में रहना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन की अनुमति से रह सकेंगे। प्रशासन ने भी एकांत में रखने की व्यवस्था की है। इसके बाद फिर से जांच होगी और स्वस्थ पाए जाने पर घर जाने की अनुमति दी जाएगी। यहां भी उन्हें 14 दिनों तक एकांत में रहना होगा। फिलहाल दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू से कोयम्बत्तूर के लिए विमान सेवा उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो