scriptट्रेनों के मार्ग में आंशिक फेरबदल | due to engineering work trains timing changed | Patrika News

ट्रेनों के मार्ग में आंशिक फेरबदल

locationकोयंबटूरPublished: May 19, 2019 01:24:39 pm

सेलम रेल मंडल के मगुडनचावड़ी और मावेलीपालयम के बीच रेलवे ट्रैक में इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Southern Railway may soon switch to AC coaches on suburban routes

Southern Railway may soon switch to AC coaches on suburban routes

ट्रेनों के मार्ग में आंशिक फेरबदल

सेलम. सेलम रेल मंडल के मगुडनचावड़ी और मावेलीपालयम के बीच रेलवे ट्रैक में इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस २१ मई को जोलारपेट -सेलम के बीच60 मिनट देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 16339 मुंबई सेंट्रल-नागरकोईल एक्सप्रेस 25 मई को तिरुपत्तुर-सेलम के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी। पिछले काफी समय से सेलम व आसपास के रेल खंडों में टै्रक के मरम्मत व अन्य तकनीकी कार्यों के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। हालाकि रेलवे इसके लिए पूर्व में सूचना दे देता है
सुंदरकांड पाठ आज
ईरोड. सुंदरकांड भक्त मंडल के तत्वावधान में गणपति नगर, करंगपालयम में रविवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बंशीलाल मंत्री ने बताया कि आयोजन शाम पांच बजे से होगा।
तिरुपुर में मां दुर्गाभक्त मंडल के तत्वावधान में अविनाशी रोड स्थित प्राइम अपार्टमेंट, कोरल बिल्डिंग में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन शाम पांच बजे होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो