scriptकरंट लगने से विद्युत बोर्ड कर्मचारी की मौत | Electricity board worker dies due to electric shock | Patrika News

करंट लगने से विद्युत बोर्ड कर्मचारी की मौत

locationकोयंबटूरPublished: May 30, 2020 01:22:27 pm

Submitted by:

Rahul sharma

बिजली के खंभे पर काम के दौरान करंट लगने के कारण विद्युत बोर्ड कर्मचारी की मौत हुई। मृतक के लिए इंसाफ मांगकर अस्पताल के सामने इकट्टा होने वाले रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव लेने से इंकार कर दिया।

रहस्य : बेंगलूरु में कोरोना से  मौत, किसी को पता नहीं संक्रमण का स्रोत

सामान लेने जा रहा था युवक को बीच सड़क पर आयी 2 बार हिचकी, मौत

तिरुपुर. बिजली के खंभे पर काम के दौरान करंट लगने के कारण विद्युत बोर्ड कर्मचारी की मौत हुई। मृतक के लिए इंसाफ मांगकर अस्पताल के सामने इकट्टा होने वाले रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव लेने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार पीएन रोड निवासी विविदन 31 तमिलनाडु विद्युत बोर्ड में कार्यरत था। वह अपने माता पिता, पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। सूत्रों के मुताबिक पिछले दस सालों से वह विद्युत बोर्ड में काम करता था। बुधवार शाम को कुमार नगर सब स्टेशन के इंजीनियर के कहने पर उसने बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करना शुरू किया। उस वक्त अचानक से उसे बिजली का तगड़ा झटका लगा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। उसके परिवार वाले और रिश्तेदार पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार करते हुए सरकारी अस्पताल के परिसर में एकत्रित हुए। खंभे पर काम करने के लिए भेजते समय सुरक्षा पर ध्यान नही देने के कारण कुमार नगर सब स्टेशन के इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने की, और मृतक के पत्नी व बेटे के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कई घंटे मृतक के रिश्तेदार वही बैठे रहे। कुछ ही देर में पुलिस के साथ विद्युत बोर्ड कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का और उस इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रिश्तेदारों को शव ले जान की सलाह दी।

ट्रेंडिंग वीडियो