कोयंबटूर

गांव में घुसे हाथी, दो मकानों में तोडफ़ोड़

नीलगिरि जिले के गेद्दई गांव के आसपास पिछले कई दिनों से मंडरा रहे करीब १० हाथियों को रविवार को वन विभाग की टीम ने खदेड़ दिया।

कोयंबटूरOct 15, 2019 / 08:59 pm

Dilip

गांव में घुसे हाथी, दो मकानों में तोडफ़ोड़

कोयम्बत्तूर . नीलगिरि जिले के गेद्दई गांव के आसपास पिछले कई दिनों से मंडरा रहे करीब १० हाथियों को रविवार को वन विभाग की टीम ने खदेड़ दिया। हालांकि पिछले दो दिनों के हाथियों ने गांव में घुस कर बिजली बोर्ड कार्यालय की दीवार और दरवाजे को नुकसान पहुंचाया।पास ही सेलवदुरई के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथियों के उत्पात से सहमे कई लोग घरों के पिछले दरवाजों से निकल कर भागे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची ।उस वक्त भी जंगली हाथी गांव के ्रआसपास ही मौजूद थे। वन कर्मियों ने पटाखे फोड़ कर हाथियों को दूर जंगल तक खदेड़ दिया।
कुन्नूर में आरएसएस का पथ संचलन
कोयम्बत्तूर. नीलगिरि जिले के कुन्नूर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। संघ के पूर्ण गणवेश में 400 स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न मार्गों से होकर पथ संचलन किया। इस दौरान पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया। जहां से भी पथ संचलन निकला लोगों ने देशभक्ति के नारे लगा कर स्वंयसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
कस्बे के सिम्स पार्क के द्वार से सरस्वती स्वामी व कुप्पुराज ने पथ संचलन को रवाना किया। संघ के प्रदेश सचिव सुब्रमण्यम और जिला अध्यक्ष के कृष्णमूर्ति की अगुवाई में स्वयंसेवक वीपी स्ट्रीट, बेडफोर्ड, वाईएमसीए व अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए माउंट रोड पहुंचे। यहां हुई सभा में संघ के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। पथ संचलन और सभा के दौरान सुरक्षा बंदोवस्त के तहत दो पुलिस उपाधीक्षक, चार निरीक्षक, 20 सब इंस्पेक्टर सहित 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

Home / Coimbatore / गांव में घुसे हाथी, दो मकानों में तोडफ़ोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.