scriptतीसरी बार संसद पहुंचे गणेश मूर्ति | Erode : Old dravid activist Ganesh murthy win | Patrika News

तीसरी बार संसद पहुंचे गणेश मूर्ति

locationकोयंबटूरPublished: May 24, 2019 02:15:53 pm

तीसरी बार संसद पहुंचे गणेश मूर्ति

ganesh murthy

तीसरी बार संसद पहुंचे गणेश मूर्ति

तीसरी बार संसद
पहुंचे गणेश मूर्ति
कोयम्बत्तूर. ईरोड से जीते डीएमके के उम्मीदवार गणेश मूर्ति दो बार पहले भी सांसद रह चुके हैं। वे वर्ष १९९८ में १२वीं लोकसभा के लिए पलनी क्षेत्रसे चुने गए थे। इसके बाद गणेश मूर्ति २००९ में ईरोड से १५वीं लोकसभा केे लिए चुने गए।
गणेश मूर्ति १९८९-९१ के बीच विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्ष २००८ में नए परिसीमन के बाद बने ईरोड के पहले सांसद रहे गणेश मूर्ति पिछले चुनाव में हार गए थे। द्रविड़ आंदोलन के पुराने चेहरे रहे गणेशमूर्ति इस बार अपनी पार्टी एमडीएमके के बजाय डीएमके के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरे थे। डीएमके गठबंधन में समझौते के तहत यह सीट एमडीएमके को मिली थी।
ए गणेश मूर्ति, डीएमके मत ५,६३,५९१ (५२.७८त्न)

जी मणिमारन, एआईएडीएमके मत 352,973 (33.05 % )

ए श्रवण कुमार, एमएनएम मत 47, 719(04.47 % )

एम के सीतालक्ष्मी, एनटीके मत 39,010 (03.65% )
के सी सेंथिल कुमार, एएमएमके मत 25,858 (2.42 % )

डीएमके, एआईएडीएमके और एमएनएम बीच त्रिकोणीय संघर्ष में 2,10,618 मतों (19.7 % ) से डीएमके विजयी।14 696 (1.39 % ) मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो