राजस्थानी संघ में चिकित्सा शिविर 21 से
कोयम्बत्तूर. राजस्थानी संघ के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन २१ व २२ दिसम्बर को आरएसपुरम, डीबी रोड स्थित राजस्थानी संघ भवन में किया जाएगा। शिविर में भवनस्पर्श विधि द्वारा पुराने जोड़ों के दर्द का उपचार किया जाएगा। इसमें माईग्रेन, आर्थ्रेटिस, सरवाईकल, स्पॉडोलाईटिस का उपचार दिया जाएगा। चंडीगढ़ के वीरेन्द्र शर्मा स्पर्श विधि से चिकित्सा परामर्श देंगे। शिविर 21 व 22 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक व शाम को 3 से 7 बजे तक होगा। राजस्थानी संघ अध्यक्ष मदलाल बाफना, मेडिकल कमेटी के चैयरमेन गोपाल मसकारा ने यह जानकारी दी।
कोयम्बत्तूर. राजस्थानी संघ के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन २१ व २२ दिसम्बर को आरएसपुरम, डीबी रोड स्थित राजस्थानी संघ भवन में किया जाएगा। शिविर में भवनस्पर्श विधि द्वारा पुराने जोड़ों के दर्द का उपचार किया जाएगा। इसमें माईग्रेन, आर्थ्रेटिस, सरवाईकल, स्पॉडोलाईटिस का उपचार दिया जाएगा। चंडीगढ़ के वीरेन्द्र शर्मा स्पर्श विधि से चिकित्सा परामर्श देंगे। शिविर 21 व 22 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक व शाम को 3 से 7 बजे तक होगा। राजस्थानी संघ अध्यक्ष मदलाल बाफना, मेडिकल कमेटी के चैयरमेन गोपाल मसकारा ने यह जानकारी दी।