धोखाधड़ी में पूर्व सैनिक गिरफ्तार
धोखाधड़ी में पूर्व सैनिक गिरफ्तार

कोयम्बत्तूर. नीलगिरि जिले के एक पूर्व सैनिक को करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने तमिलनाडु, केरल सहित पास के राज्यों के लोगों से करीब २० करोड़ तक की ठगी की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुन्नूर निवासी आरोपी केके. मणि(४४)वर्ष२०१७ तक सेना में था। सेवानिवृत्ति के बाद उसने विज्ञापन के जरिए एक जानी पहचानी सीमेन्ट कम्पनी में मोटी ब्याज दर पर अपनी राशि निवेश करने के लिए लोगों को ललचाया। उसने लोगों को बताया कि ४० हजार रुपए निवेश करने पर प्रतिमाह २२ हजार ५०० रुपए ब्याज मिलेगा। उसके झांसे में लोग आ गए। मणि ने केरल व पास के राज्यों में भी लोगों को ऊंची ब्याज दर बता कर ललचाया। पिछले दिनों एक पूर्व सैनिक की पत्नी लौरा विन्नारसी ने पुलिस में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि मणि ने झांसा दे कर उससे पांच लाख रुपए ले लिए। न तो ब्याज मिल रहा और न वह पांच लाख की राशि लौटा रहा।पुलिस ने तफ्तीश के बाद मणि को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता लगा है कि उसने करीब ३०० लोगों से २० करोड़ की ठगी की है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से कोयम्बत्तूर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज