scriptबोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू | Examination of board exam answer books started | Patrika News

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू

locationकोयंबटूरPublished: May 28, 2020 02:07:30 pm

Submitted by:

Dilip

माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरु हो गया है।जांच कार्य के लिए जिले में ११ केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय किए जा रहे है।

Board of Secondary Education Board Examination

Board of Secondary Education Board Examination

कोयम्बत्तूर. माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरु हो गया है।जांच कार्य के लिए जिले में ११ केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय किए जा रहे है। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा मार्च में हो गई थी। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 11 केंद्रों पर कुल 3,200 शिक्षक लगाए गए हैं। साथ ही 200 कार्यालय कर्मचारी, 375 मुख्य परीक्षक, 375 जांच अधिकारी और 2,250 सहायक परीक्षक मूल्यांकन में शामिल होंगे। इन केंद्रों पर विभिन्न एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के उपाय के रूप में क्लासरूम और स्कूल कैंपस की सफाई और कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। दिन में दो बार शौचालयों की सफाई होगी। स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमों की पालना का ध्यान रखेंगे। कईजांच केन्द्र जिले के दूसरे कस्बों में हैं। करीब 1,6 50 शिक्षकों को लाने-ले जाने के लिए विभिन्न मार्गों पर रोडवेज की 74 बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक बस में एक समन्वयक होगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह सदस्यीय समूह का गठन किया गया है जो सरकार के दिशानिर्देशों की पालना का ध्यान रखेंगे। इनमें शारीरिक प्रशिक्षण निदेशक और शिक्षक, एनसीसी , स्काउट गाइड के समन्वयक शामिल होंगे।इसके अलावा जिला कलक्टर के नेतृत्व में एक टीम भी निगरानी रखेंगी। टीम में जिला शिक्षा अधिकारी, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो