scriptजिनालय स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण | Flag hoisting on the foundation day | Patrika News

जिनालय स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण

locationकोयंबटूरPublished: Feb 16, 2020 01:01:44 pm

Submitted by:

Dilip

थेप्पकुल्लम स्ट्रीट स्थित कुंथुनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के नूतन जिनालय की दूसरे स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।

जिनालय स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण

जिनालय स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण

ईरोड. थेप्पकुल्लम स्ट्रीट स्थित कुंथुनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के नूतन जिनालय की दूसरे स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अंसीदेवी सांकलचंद सुराणा परिवार के निवास से ध्वजा को गाजे बाजे के साथ रवाना कर जिनालय में चढ़ाया गया। जिनशासन जैन महिला मंडल एवं कोयम्बत्तूर के बिपिन गुरू ने सत्तर भेदी पूजा कराई। ध्वजा के पश्चात रूफटॉप डाइनिंग, मिनी डाइनिंग एवं किचन का लाभार्थी परिवार ने उद्घाटन किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रकाश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव दिलीप निब्जिया,कोषाध्यक्ष कल्पेश राठौड़ प्रदीप पारख,नवीन शाह,प्रसन्नचंद बेताला,सुरेश करबावाला ने सभी अतिथियों का तिलक,माला,श्रीफल से बहुमान किया।
मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन
कोयम्बत्तूर. सीएए के विरोध के दौरान चैन्नई में मुस्लिम संगठनों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में नीलगिरी और तिरुपुर में विभिन्न संगठनों के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझकम के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला। नीलगिरी जिले में जब जुलूस बस स्टैंड पर पहुंच तो पुलिस ने उन्हें आगे बढऩ़े से रोका। इस दौरान पुलिस ने लगभग 400 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इसी तरह कुन्नूर में भी प्रदर्शन के दौरान 700 से अधिक सदस्यों इनमें महिलाअएं भी शामिल थी गिरफ्तार किया गया। वहीं तिरुपुर में भी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए। पुलिस ने आंदोलनकारियों को भगाने के लिए वल प्रयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो