कोयंबटूर

5 हजार लोगों तक पहुंचाया भोजन

श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की युवा इकाई जैन सेवा मंडल द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा।

कोयंबटूरApr 09, 2020 / 01:11 pm

Rahul sharma

5 हजार लोगों तक पहुंचाया भोजन

कोयम्बत्तूर. श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की युवा इकाई जैन सेवा मंडल द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा। संघ के राकेश बाफना ने बताया कि अब तक पांच हजार जरुरतमंद लोगों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। संघ की ओर से करीब एक हजार परिवारों को मदद के रूप में भोजन व अन्य जरुरी वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं। संघ के सदस्य निर्धारित मानकों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क लगा कर भोजन के पैकेट पैक करते हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी उपाय किए जाते है।
कोयम्बत्तूर. लॉकडाउन के दौरान बिना वजह बाहर घूमने वालों को तो पुलिस पकड़ ही रही है। अगर किसी ने मास्क नहीं लगा रखा है तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने ऐसे ही आठ लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सेल्वपुरम के विजयकार्तिक, आरएस पुरम के वैभव व मुथज़ागु , वेराइटी हॉल के अशोक, मुहम्मद असलम, कृष्णन मोहनदास, सतीशकुमार और व सुधीर शर्मा को बिना मास्क लगाए पकड़ा ।इनके वाहन जब्त कर लिए गए। बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। साथ ही चेताया कि अगर फिर से गलती की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Coimbatore / 5 हजार लोगों तक पहुंचाया भोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.