scriptजरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित | Food items distributed to needy families | Patrika News
कोयंबटूर

जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

तमिलनाडु प्रेस एम्पलॉइज यूनियन ऊटी शाखा द्वारा नीलगिरी जिले के मायारग्राम में 300 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

कोयंबटूरJun 04, 2020 / 12:53 pm

Dilip

जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

ऊटी.तमिलनाडु प्रेस एम्पलॉइज यूनियन ऊटी शाखा द्वारा नीलगिरी जिले के मायारग्राम में 300 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। यूनियन के अध्यक्ष जे. एस. वेंकटेश,सचिव जेराल्ड, कोषाध्यक्ष जॉन, सहसचिव प्रोफेसर जयप्रकाश, उपाध्यक्ष सरवनन व कूनूर राजा, मसनगुड़ी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी, व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पूर्व पार्षद मूर्ति ने आभार जताया। खाद्य सामग्री के तहत फल सब्जी व राशन का सामान तथा मास्क वितरित किए गए।
कन्नूर-तिरुवनंतपुरम जनशताब्दी शुरू
पाल्लकाड़. दक्षिण रेलवे ने रेल सेवाओं में व़ृद्धि करते हुए कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवाएं बहाल कर दी हैं। जनसंपर्क अधिकारी अनुसार गाड़ी संख्या 02082/02021 कन्नूर -तिरुवनंतपुरम जनशताब्दी स्पेशल (पांच दिन) की सेवा तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी है। गाड़ी संख्या 0208 1 कन्नूर – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जन शताब्दी विशेष सेवा कन्नूर से 6 .05 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 14.25 बजे पहुंचेंगी
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 0208 2 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कन्नूर जन शताब्दी स्पेशल सेवा तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 14.45 बजे रवाना होकर कन्नूर 00.20 बजे पहुंचेंगे। रेल सेवाएं रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।

Home / Coimbatore / जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो