scriptकोतगिरि की सब्जी मंडी में घुसा गौर | Gaur enters Kotagiri vegetable market | Patrika News

कोतगिरि की सब्जी मंडी में घुसा गौर

locationकोयंबटूरPublished: Feb 25, 2020 02:31:19 pm

Submitted by:

Dilip

कोतगिरि की सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह एक गौर घुस गया। गौर ने बाजार के भीतर और यहां-वहां भागकर सब्जी की टोकरियों को तोड़ दिया और बोरियों को भी बिखेर दिया।

कोतगिरि की सब्जी मंडी में घुसा गौर

कोतगिरि की सब्जी मंडी में घुसा गौर

नीलगिरि. कोतगिरि की सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह एक गौर घुस गया। गौर ने बाजार के भीतर और यहां-वहां भागकर सब्जी की टोकरियों को तोड़ दिया और बोरियों को भी बिखेर दिया। सब्जी मंडी में मौजूद एक सब्जी विक्रेता पर भी गौर ने अचानक हमला बोलकर घायल कर दिया। आधा घंटा तक सब्जी बाजार में उत्पात मचाकर गौर घने जंगल की ओर भाग गया। गौर के हमले और बार-बार जंगली जानवारों के बाजार क्षेत्र में घुस जाने से जनता और विक्रेताओं ने वन विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में गौरों घने जंगलों में छोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मियों की शुरुआत के साथ, जंगल के अंदर वनस्पति सूखने लगी है, जिसके परिणामस्वरूप जंगली जानवरों के बड़े झुंड भोजन और पानी की तलाश में आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर भटक आते हैं। हाल के दिनों में, ऊटी, कुन्नूर, कोतागिरि मंज़ूर, कुंधा, थुधरमट्टम और सोलस गाँवों में अक्सर गौरव घुस आते हैं। वन विभाग को इन जानवरों को रोकने के इंतजाम करना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो