scriptडेंगू से बच्ची की मौत, 190 लोग पीडि़त | girl's dies due to Dengue, 190 people suffer | Patrika News

डेंगू से बच्ची की मौत, 190 लोग पीडि़त

locationकोयंबटूरPublished: Nov 17, 2019 02:04:04 pm

Submitted by:

Dilip

पिछले कुछ दिनों से शहर के कई इलाकों में ते•ा बरिश होती आई। बुखारों की संक्रमण पर रोक पाने के लिए नगर निगम की तरफ से कोशिशों के बावजूद भी स्थानीय सरकारी अस्पताल में डेंगु व अन्य वायरस बुखारों से पीडि़त 190 लोग इलाज ले रहे हैं।

Waiting for recognition, death secret will open

घनी बस्ती के पास झाडिय़ों में नग्न शव मिला, हत्या की आशंका

कोयम्बत्तूर. पिछले कुछ दिनों से शहर के कई इलाकों में ते•ा बरिश होती आई। बुखारों की संक्रमण पर रोक पाने के लिए नगर निगम की तरफ से कोशिशों के बावजूद भी स्थानीय सरकारी अस्पताल में डेंगु व अन्य वायरस बुखारों से पीडि़त 190 लोग इलाज ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार तिरुपुर के रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची कई दिनों से डेंगू से पीडि़त थी। स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। शहर के हर वार्ड में डेंगु संक्रमण को रोकने के लिए व स्वच्छता कायम रखने के लिए 12 लोगों को नियमित किया गया था। कुल 1200 लोग डेंगु सक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए नगर निगम की तरफ से कार्यकत है। इस समिति में कार्यरत लोगों के कामों पर न•ार रखने के लिए एक मोबाईल एप्लिकेशन बनाई गई जिस पर नगर निगम श्रवन कुमार जटावत की निगरानी है। फिलहाल स्थानीय सरकारी अस्पताल में डेंगू से पीडि़त 20 लोग, और अन्य वायरस बुखार से पीडि़त 170 लोग भर्ति हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो