scriptछात्राओं को किया जागरुक | Girls Awareness programme held in sulur | Patrika News

छात्राओं को किया जागरुक

locationकोयंबटूरPublished: Oct 18, 2019 01:06:53 pm

Submitted by:

Dilip

सुलूर को-ऑपरेटिव क्रे डिट सोसायटी द्वारा सुलूर स्पेशल ग्रेड टाउन पंचायत व रिदम सोशल सर्विस सोसायटी फॉर विमेन एंड माईकल जॉब कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साईंस के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्राओं को किया जागरुक

छात्राओं को किया जागरुक

कोयम्बत्तूर. सुलूर को-ऑपरेटिव क्रे डिट सोसायटी द्वारा सुलूर स्पेशल ग्रेड टाउन पंचायत व रिदम सोशल सर्विस सोसायटी फॉर विमेन एंड माईकल जॉब कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साईंस के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एक रैली निकाली गई। रैली को सोसायटी के अध्यक्ष सुलुर कंदा स्वामी, क्रेडिट सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी टी. राजेन्द्रन, प्रिंसीपल नसीमा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निबंध प्रतियोगिता भी हुई जिसमें विजेताओं को पुरुस्कृत किया। वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान की प्रासंगिकता व इससे आमजन के योगदान, पर्यावरण संतुलन व सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के लिए एनएसएस स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत बताई। क्षेत्रीय प्रचार सहायक एसआर चंद्रशेखरन ने स्वागत भाषण दिया। स्हायक निदेशक करीना बी. थेंगमम ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। आंधियूर सेमरपुथी सेवा संगम की ओर से नाटक की प्रस्तुति दी गई। अंत में जेम ट्रस्ट के सचिव डॉ. रमेश अरुगम ने आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो