script4380 टन शक्कर लेकर मालगाडिय़ां पहुंची | Goods arrived with 4380 tonnes of sugar | Patrika News

4380 टन शक्कर लेकर मालगाडिय़ां पहुंची

locationकोयंबटूरPublished: Apr 02, 2020 02:53:15 pm

Submitted by:

Dilip

लॉक डाउन के बावजूद रेलवे ने थोक मात्रा मेंं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाडिय़ों का संचालन यथावत रखा है। इसी क्रम में हाल ही में शक्कर(चीनी) से भरी दो मालगाडिय़ों में ४३८० टन चीनी मदुरै पहुंची हैं।

4380  टन शक्कर  लेकर मालगाडिय़ां पहुंची

4380 टन शक्कर लेकर मालगाडिय़ां पहुंची

मदुरै. लॉक डाउन के बावजूद रेलवे ने थोक मात्रा मेंं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाडिय़ों का संचालन यथावत रखा है। इसी क्रम में हाल ही में शक्कर(चीनी) से भरी दो मालगाडिय़ों में 4380 टन चीनी मदुरै पहुंची हैं। कर्नाटक के उगरखुर्द से रवाना होकर चीनी के २७ वैगन ३१ मार्च को यहां पहुंचे। जिनमें 34,125 बोरियोंं में भरी 1713 टन चीनी थी। इन्हें विरुदुनगर माल गोदाम उतारा गया।
इसी प्रकार चीनी के 42 वैगन यहां पहुंचे। इसमें 53,130 बोरियों में भरा २६६७ टन माल भी यहां मदुरै पहुंचा। जिन्हें मिलावितान माल गोदाम में उतारे जाने का काम शुरू हो गया है। इस प्रकार मदुरै में कुल 4380 टन चीनी यहां पहुंची।
तिरुपुर. तिरुपुर सेवा समिति द्वारा यहां रह रहे प्रवासी लोगों को आश्रय व भोजन उपलब्ध कराया।समिति सदस्यों व आरएसएस के सहयोग से प्रवासियों को भोजन कराया गया।

कोयम्बत्तूर में राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में जैन सेवा मंडल ने जरुरी वस्तुओं के वितरण के तहत खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। मंडल की ओर से प्रतिदिन जरु रतमंद 150 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।
4380 टन शक्कर लेकर मालगाडिय़ां पहुंची
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो