कोयंबटूर

कोयम्बत्तूर सहित चार जिलों में भू-जल स्तर बढऩे की उम्मीद

शहर के समीप पेरूर से हो कर बहने वाली नॉयल नदी की सुध ली जाएगी। इसके लिए २३० करोड की योजना तैयार की है। जिला कलक्टर राजामणि ने बताया कि नॉयल नदी का कायाकल्प किया जा रहा हैै।

कोयंबटूरMay 31, 2020 / 01:42 pm

Rahul sharma

कोयम्बत्तूर सहित चार जिलों में भू-जल स्तर बढऩे की उम्मीद

कोयम्बत्तूर. शहर के समीप पेरूर से हो कर बहने वाली नॉयल नदी की सुध ली जाएगी। इसके लिए २३० करोड की योजना तैयार की है। जिला कलक्टर राजामणि ने बताया कि नॉयल नदी का कायाकल्प किया जा रहा हैै। इसके किनारों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। बहाव क्षेत्र में बने 18 एनिकट की मरम्मत व गाद निकाली जाएगी।इसके अलावा चार और एनिकट बनाए जाएंगे। ये सभी काम दो साल में पूरे कर लिए जाएंगे। पश्चिमी घाट से निकलने वाली नॉयल नदी कोयम्बत्तूर ,तिरुपुर, इरोड और करूर जिलों से बहती है। करूर में यह कावेरी में जा कर मिल जाती है। पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान नॉयल पूरे वेग पर होती है। यह बरसाती नदी है। इसका बेसिन 158 .35 किमी लंबा है।
बहाव क्षेत्र में 23 एनिकट हैं।लेकिन अधिकांश जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं। नदी के पानी से जिले में 25 तालाबों में पानी आता है। इन तालाबों में नौ का रखरखाव नगर निगम और बाकी का सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) करता है। परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी के 22 तालाबों की भी मरम्मत की जाएगी।इससे जुड़ी नहर तालाबों के गेट का रखरखाव व रिटेनिंग दीवारों का निर्माण किया जाएगा। उरीपल्लम, इरुटुपल्लम, थोंबिलापलयम और तेन्नानमल्लूर में नए एनिकट बनेंगे। शहर की सीवेज का पानी नॉयल नदी में गिरता है।

Home / Coimbatore / कोयम्बत्तूर सहित चार जिलों में भू-जल स्तर बढऩे की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.