scriptदिसम्बर तक पूरी होगी अविनाशी परियोजना, इंजीनियरों ने हैदराबाद में पाइप का निरीक्षण किया | Indestructible project to be completed by December, engineers inspect | Patrika News

दिसम्बर तक पूरी होगी अविनाशी परियोजना, इंजीनियरों ने हैदराबाद में पाइप का निरीक्षण किया

locationकोयंबटूरPublished: Feb 23, 2020 05:04:08 pm

Submitted by:

Dilip

अथिकदावु-अविनाशी परियोजना के लिए किसानों को अभी और इंतजार करना होगा। परियोजना को पूरा होने में फिलहाल एक साल का समय लग सकता है।

poor condition of roads in jodhpur after sewage pipe line work

मुख्य पाल रोड पर सीवरेज का मैन हॉल ढह गया था। इससे आस-पास की सडक़ भी धंस गई। मुख्य हाइवे पर अब मिट्टी डालकर फिलहाल सडक़ को चालू हालत में लाया जा रहा है। हाइवे पर एक तरफा यातायात ही किया गया है। फोटो : मनोज सैन

कोयम्बत्तूर. अथिकदावु-अविनाशी परियोजना के लिए किसानों को अभी और इंतजार करना होगा। परियोजना को पूरा होने में फिलहाल एक साल का समय लग सकता है। अविनाशी क्षेत्र के किसानों को इस परियोजना का लम्बे समय से इंतजार है। इस परियोजना का शुभारांभ पिछले साल 28 फरवारी को मुख्यमंत्री पलानीसामी ने किया था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं होने से किसानों और कार्यकर्ताओं में चिंता है। किसानों का कहना है कि 2020 के राज्य बजट में भी मेट्टुपालयम और अविनाशी के लिए खेती से सम्बंधित परियोजनाओं के लिए बजट का उल्लेख नहीं किया गया था। सीएम पलानीसामी ने हाल ही में विधानसभा में घोषणा की है कि अविनाशी परियोजना साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। सीएम की इस घोषणा के बाद इंजीनियरों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए हैदराबाद का दौरा किया है ताकि परियोजना के लिए बिछाई जाने वाली एचडीपीई पाइप का निरीक्षण किया जा सके, लेकिन कार्य की गति को देखते हुए इस साल के अंत तक भी परियोजना पूरी होनी मुश्किल लग रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो