कोयंबटूर

रोजाना संक्रमित सामने आ रहे, फिर भी बेपरवाही

शहर में बीते एक पखवाड़े में निंरतर संक्रमित लोग सामने आने लगे हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या १४६ पर आने के बाद करीब एक माह तक यह सिलसिला थम गया था।

कोयंबटूरJun 15, 2020 / 01:14 pm

Dilip

रोजाना संक्रमित सामने आ रहे, फिर भी बेपरवाही

कोयम्बत्तूर. शहर में बीते एक पखवाड़े में निंरतर संक्रमित लोग सामने आने लगे हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या १४६ पर आने के बाद करीब एक माह तक यह सिलसिला थम गया था।लोग आशान्वित होने लगे थे कि अब नए संक्रमित रोगी नहीं मिल रहे और यह रोगी भी स्वस्थ होकर घर जाने लगे थे लेकिन पिछले एक पखवाड़े से देखा गया है कि संक्रमित रोगियों की संख्या रोजाना सामने आ रही है। रविवार को १६ पॉजिटिव सामने आए। इससे पूर्व शुक्रवार को छह, शनिवार को ११ नए संक्रमित सामने आए थे। इस प्रकार शहर में यह आंकड़ा १९७ तक जा पहुंचा है। हालाकि इसमें से लगभग १५० रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर जा चुके हैं। रविवार तक उपचाररत रोगियों की संख्या का आंकड़ा करीब ४५ तक जा पहुंचा है। शहर की बात करें तो संक्रमित रोगियों के सामने आने का सिलसिला नहीं थम रहा। इसमें अस्पताल स्टाफ, सरकारी कर्मचारी भी रोग की जद में आने लगे हैं।

Home / Coimbatore / रोजाना संक्रमित सामने आ रहे, फिर भी बेपरवाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.