scriptईशा फाउंडेशन परिसर मरीजों के लिए आरक्षित | Isha Foundation campus reserved for patients | Patrika News

ईशा फाउंडेशन परिसर मरीजों के लिए आरक्षित

locationकोयंबटूरPublished: Mar 28, 2020 01:19:08 pm

Submitted by:

Rahul sharma

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुरू किए गए लॉकडाउन के बाद अब अग्रिम इंतजामों के तहत ईशा योग केंद्र को संभावित मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

ईशा फाउंडेशन परिसर मरीजों के लिए आरक्षित

ईशा फाउंडेशन परिसर मरीजों के लिए आरक्षित

कोयम्बत्तूर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुरू किए गए लॉकडाउन के बाद अब अग्रिम इंतजामों के तहत ईशा योग केंद्र को संभावित मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। ईशा योग केंद्र की ओर से उसके परिसर को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए तमिलनाडु सरकार के लिए उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। फाउंडेशन ने सरकार के प्रयासों की शृंखला में अपने भवन व परिसर को चिकित्सा संबंधी कार्यों के लिए उपलब्ध करने की पेशकश की थी। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, सतगुरु ने कहा कि जरूरत पडऩे पर ईशा वालंटियर्स भी सरकारी अस्पतालों में सहयोग के लिए तैयार हैं। रोजाना कमाने वालों के लिए यह संकट की घड़ी है। संस्था ने विश्वभर में सैंकड़ों स्वयंसेवकों को जरुरतमंदों के भोजन का ख्याल रखने का आग्रह किया है। सतगुरू ने कहा कि वह जहां भी मौजूद हैं अपने आसपास जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएं। भूख से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। यह चुनौती प्रत्येक नागरिक के लिए है जिसे उसे जिम्मेदारीपूर्वक पूरा करना होगा। गौरतलब है कि केन्द्र ने गत दिनों सतगुरू के देश विदेश में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो