शिक्षा संस्कृति व संस्कार विषय पर प्रवचन आज
कोयम्बत्तूर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जैन संत वर्धमान सागर सूरीश्वर व विमल सागर सूरीश्वर के विशेष प्रवचन रविवार सुबह आरएस पुरम स्थित बुद्धि वीर वाटिका, कॉर्पोरेशन बॉयज स्कूल में होंगे।

कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जैन संत वर्धमान सागर सूरीश्वर व विमल सागर सूरीश्वर के विशेष प्रवचन रविवार सुबह आरएस पुरम स्थित बुद्धि वीर वाटिका, कॉर्पोरेशन बॉयज स्कूल में होंगे। प्रवचन का विषय हमारी शिक्षा, संस्कृति व संस्कार होगा। इससे पूर्व नेहरू विद्यालय प्रागंण में गुरू भगवंतों का प्रवेश होगा। यहां से ८.४५ बजे गाजे-बाजे संग प्रवचन स्थल संत मंडल प्रवचन स्थल बॉयज स्कूल में प्रवेश करेंगे। इसके बाद ९.३० बजे प्रवचन शुरू होंगे।
एक शाम कवि युगराज जैन के नाम
कोयम्बत्तूर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बुद्धि वीर वाटिका, कॉर्पोरेशन बॉयज स्कूल में रविवार शाम ६.३० बजे कवि युगराज जैन काव्य पाठ करेंगे। सचिव रमेश बाफना ने बताया कि कवि, गीतकार व लेखक होने के साथ कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
सुंदरकांड का पाठ आज
तिरु पुर. माँ दुर्गा भक्त मंडल द्वारा शाम बाबुजी नगर, 60 फीट रोड 5 स्ट्रीट में सुंदरकांड का पाठ रविवार शाम पांच बजे शुरू होगा।
सुन्दरकाण्ड पाठ
ईरोड. सुन्दरकाण्ड भक्त मन्डल द्वारा भारतीय सेवा समिति ट्रस्ट ओसी नगर किटचीपालयम में रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज