कोयंबटूर

मोह सब कर्मों पर भारी

साध्वी प्रेक्षाश्री ने कहा कि ज्ञानियों ने मोह को सब कर्मों से ज्यादा कहा है।

कोयंबटूरMay 14, 2019 / 12:48 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

मोह सब कर्मों पर भारी

ऊटी. साध्वी प्रेक्षाश्री ने कहा कि ज्ञानियों ने मोह को सब कर्मों से ज्यादा कहा है। हमारा एक पैन के प्रति भी लगाव होता है, यदि कोई देना भूल जाए तो हमारा मोह उसमेंं अटका रहता है। वह ऊटी के जैन भवन में सोमवार को धर्म सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इससे पहले रविवार को साध्वीव़़ृंद विहार कर ऊटी पहुंचे जहां जैन संघ की ओर से उनका अभिनंदन कर उन्हें प्रवचन स्थल तक लाया गया।
मेट्टूपालयम में बारिश से लोगों को मिली राहत
कोयम्बत्तूर. दिनभर तेज धूप से परेशान रहे मेट्टूपालयम के लोगों को सोमवार शाम हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली। इस साल मानसून से पहले मेट्टूपालयम और आस-पास के इलाकों में कम बारिश हुई है। सोमवार शाम मेट्टूपालयम में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। अच्छी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत महसूस की। कुछ जगहों पर पेड़ भी गिरे। मौसम जानकारों का कहना है कि अभी भी प्री मानसून बारिश का इंतजार है।

Hindi News / Coimbatore / मोह सब कर्मों पर भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.