scriptरेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई | Legal action in various sections of Railway Act | Patrika News
कोयंबटूर

रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई

परिसर में हो रही अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त करीब २००० से अधिक लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई कर करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला। पर्यटन केन्द्रों पर भी यात्रियों की सहायता की।

कोयंबटूरFeb 18, 2020 / 12:07 pm

Dilip

बिलासपुर Railway Station में बम मिलने की खबर से मचा हड़कंप, तीन घंटे तक चली चेकिंग

बिलासपुर Railway Station में बम मिलने की खबर से मचा हड़कंप, तीन घंटे तक चली चेकिंग

सेलम. रेलवे सुरक्षा बल रेल परिसर में रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा के लिए करीब छह दशकों से तत्पर है। परिसर में हो रही अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त करीब 2000 से अधिक लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई कर करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला। पर्यटन केन्द्रों पर भी यात्रियों की सहायता की।
कुल जुर्माना आंकड़ों में (लगभग)
रेलवे सुर क्षा बल ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओ में कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि व अन्य मदों में प्राप्त राशि के आंकड़े दर्शाते हैं कि आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की पालनार्थ कार्रवाई की व जुर्माना वसूला। जुर्माना राशि का आंकड़ा 38 करोड़34 लाख 93 हजार यानि करीब साढ़े 38 करोड़ है। यह रिकार्ड आंकड़ा बताया गया है।
धोखाधड़ी के मामले
२२ लाख 43 हजार 603 रुपए की संपत्ति व माल जब्त। 420 मामलों में 562 आरोपित पकड़े। 347 आरोपित पकड़कर जीआरपी को सौंपा।
गंदगी व कूड़ा डालने पर भी कार्रवाई
1 करोड़ 30 लाख71 हजार450 रुपए जुर्माना। 57878 लोगों को रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने व कूड़ो डालने पर जुर्माना।
आवारा बच्चों को पकड़ कर एनजीओ की मदद से घर पहुंचवाया
महिला व बाल संरक्षण के तहत चैन्नई, एग्मोर, मदुरै, एर्नाकुलम, तिरुवंनतपुरम, त्रिशुर, कोझिकोड में चाईल्ड हैल्प डेस्क। ६९ लापता महिलाओं को परिजन को सौंपा।

Home / Coimbatore / रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो