मदुरै केमिस्ट एसो. ने कोरोना के प्रति किया जागरूक
मदुरै केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा बुधवार को वाणिज्य और उद्योग सभागार के तमिलनाडु चैंबर में कोराना वायरस जागरुकता बैठक आयोजित की।

मदुरै. मदुरै केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा बुधवार को वाणिज्य और उद्योग सभागार के तमिलनाडु चैंबर में कोराना वायरस जागरुकता बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जी. गणेशन ने की। वक्ताओं ने दवा विक्रेताओं व डीलर्स को मास्क व अन्य उत्पाद एमआरपी दरों पर विक्रय करने का आग्रह किया। इस मौके पर कोराना रोग संबंधी लक्षण व बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। बैठक में मास्क लगाने, हाथ- धोने, साबुन, दवाएं आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। दवा दुकानदारों, फार्मासिस्ट दवाओं के थोक डीलरों को आमजन को जागरुक करने के लिए कहा गया। बैठक में औषधि नियंत्रक विभाग के सहायक निदेशक एन. सी. रविचंद्रन, चिकित्सा अधिकारी पी. वी. मोहम्मद मौजूद रहे।
ऊटी में दुर्गा माता की रथ यात्रा निकाली
ऊटी. ऊटी में शुरू हुए चित्र तेर तिरुविला के तहत बुधवार को दुर्गा माता की रथ यात्रा निकाली गई। यह रथ यात्रा मारीअम्मन मंदिर से रवाना होकर, लोवर बाजार शांति गुरुदेव चौराहा, बस स्टैंड सर्कल, रेलवे स्टेशन सर्कल, ईबी सर्कल ,मेन बाजार, पांच बत्ती सर्कल बी.वन पुलिस सर्कल पहुंचा। सेठ हॉस्पिटल चौराहा , कॉफी हाउस चौराहा ,वैरायटी हॉल चौराहा ,मणि गूंड होते हुए वापिस मंदिर पहुंची। रथ यात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज