scriptसूने मकान से पैसे व गहने चोरी | Money and jewelry stolen from a sworn house | Patrika News

सूने मकान से पैसे व गहने चोरी

locationकोयंबटूरPublished: Feb 22, 2020 12:40:04 pm

Submitted by:

Dilip

कारमडई इलाके में गुरुवार को एक सूने मकान के अंदर घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पैसे व गहने चोरी कर लिए।

Jewelry and cash stolen from a house

सूने मकान से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी

कोयम्बत्तूर. कारमडई इलाके में गुरुवार को एक सूने मकान के अंदर घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पैसे व गहने चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार कारमडई निवासी श्रीनीवासन 57 एक वकील था। 18 तारीख को वह अपने पारिवार के साथ रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गया। गुरुवार अल सुबह श्रीनीवासन के घर के अंदर घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गहने व पैसे चोरी कर लिए। घर वापस आने के बाद टूटे दरवा•ो को देख श्रीनीवासन और उसके परिवार वाले हतप्रभ रह गए। घर के अंदर देखकर पता चला कि अलमारी में रखे 30 सवरन सोने के गहने, हीरे के गहने और 10 लाख नकद चोरी हो गए हैं। मेट्टुपालयम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।
लॉटरी टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
इरोड. जिले के पुलियम्पट्टी इलाके में पुलिस जांच के दौरान लॉटरी टिकट बेचने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पलियम्पट्टी व आस-पास के इलाकों में लॉटरी टिकट बिक्री की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। जांच के वक्त, पुलियम्पट्टी इलाके में केरल की लाटरी टिकटें बेचने वाले शख्स को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। थाने ले जाकर आरोपी से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी को सेंगुंदपुरम इलाके निवासी सिवा 35 के रूप में पहचाना गया। आरोपी को गिरफ्तार कर बिक्री के लिए रखे हुए लाटरी टिकटों को पुलिस ने बरामद किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो