६०० से ज्यादा मरीजों ने कराई जांच
छह सौ अधिक लोगों ने रविवार को नेहरु विद्यालय परिसर में कोयम्बत्तूर जैन महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच और जागरुकता शिविर में जांच कराई।

कोयम्बत्तूर. छह सौ अधिक लोगों ने रविवार को नेहरु विद्यालय परिसर में कोयम्बत्तूर Jain mahasangh जैन महासंघ के तत्वावधान में आयोजित Free health check up camp नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच और जागरुकता शिविर में जांच कराई।
शिविर में शहर के प्रमुख अस्पतालों के चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में मौके पर रक्तचाप सहित कई जांचों की व्यवस्था की गई थी जबकि रक्त जांच सहित कई अन्य चिकित्सकीय जांच शिविर के लिए पंजीयन के पश्चात ही पूर्व में करा लिए गए थे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर शिविर में medical advice चिकित्सकों ने परामर्श दिया। जिन मरीजों को चिकित्सकों ने दवा लिखी, उन्हें नि: शुल्क दवा free medicine भी दी गई। शिविर में हृदय, फेफड़े, त्वचा, आंख, ईएनटी, स्त्री व प्रसूति रोग, मधुमेह, न्यूरोलॉजी, बाल रोग विशेषज्ञ व सामान्य रोगों के विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं।
( Tamil nadu ) इससे पहले सुबह शिविर का उद्घाटन शांति देवी व नवरतनचंद नाहर ने किया। महासंघ की ओर से शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों और अन्य सहयोगी का भी सम्मान किया गया।
( Tamil nadu ) शिविर का आयोजन people for people foundation पीपुल फॉर पीपुल फाउंडेशन, भगवान श्री महावीर जैन पब्लिक डिस्पेंसरी, bhagwan mahaveer jain public dispensary केडीओ जैन ज्ञाती महाजन KDO jain Gyati maharaj के सहयोग से किया गया।
शिविर आयोजन में माणकचंद शांति देवी ट्रस्ट कोयम्बत्तूर-चेन्नई manakchand shanti devi trust coaimbatore - channai का सहयोग रहा। इस मौके पर महासंघ ने शिविर में जांच कराने वालों को फॉलो-अप followup camp के लिए मेडिकल कोष से मदद करने की भी घोषणा की। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष चम्पालाल बाफणा, उपाध्यक्ष रमेश सुतालिया, सचिव गुलाब चंद मेहता, सहसचिव अमरीश शाह, सामुदायिक सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद भाई, पीपुल फॉर पीपुल फाउंडेशन के मनीष खींचा, महावीर डिस्पेंसरी के कीर्ति गादिया, निर्मल छाजेड़, केडीओ के नितिन भाई आदि भी उपस्थित थे। मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले छह साल इस वार्षिक शिविर का आयोजन किया जाता है। अगले दो साल के शिविर के कार्यक्रम भी तैयार हो चुके हैं। अगले साल के शिविर में कुछ नई चिकित्सकीय जांचों को शामिल किया जाएगा ताकि ज्यादा लोगों को फायदा मिले।

शिविर आयोजन में माणकचंद शांति देवी ट्रस्ट कोयम्बत्तूर-चेन्नई manakchand shanti devi trust coaimbatore - channai का सहयोग रहा। इस मौके पर महासंघ ने शिविर में जांच कराने वालों को फॉलो-अप followup camp के लिए मेडिकल कोष से मदद करने की भी घोषणा की। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष चम्पालाल बाफणा, उपाध्यक्ष रमेश सुतालिया, सचिव गुलाब चंद मेहता, सहसचिव अमरीश शाह, सामुदायिक सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद भाई, पीपुल फॉर पीपुल फाउंडेशन के मनीष खींचा, महावीर डिस्पेंसरी के कीर्ति गादिया, निर्मल छाजेड़, केडीओ के नितिन भाई आदि भी उपस्थित थे। मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले छह साल इस वार्षिक शिविर का आयोजन किया जाता है। अगले दो साल के शिविर के कार्यक्रम भी तैयार हो चुके हैं। अगले साल के शिविर में कुछ नई चिकित्सकीय जांचों को शामिल किया जाएगा ताकि ज्यादा लोगों को फायदा मिले।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज