scriptविष्णु स्मेशर्स ने जीता खिताब | MPL : Vishnu smashers win | Patrika News
कोयंबटूर

विष्णु स्मेशर्स ने जीता खिताब

माहेश्वरी युवक परिषद के तत्वावधान में आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) का खिताब विष्णु स्मेशर्स ने सोमानी रॉयल्स ने हराकर जीत लिया।

कोयंबटूरJul 29, 2019 / 02:17 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

 Vishnu smashers win

विष्णु स्मेशर्स ने जीता खिताब

एमपीएल का आयोजन
कोयम्बत्तूर. Coimbatore माहेश्वरी युवक परिषद के तत्वावधान में आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) का खिताब विष्णु स्मेशर्स ने सोमानी रॉयल्स ने हराकर जीत लिया।
नेहरु स्कूल में लक्ष्मीदेवी-मूलचंद करनाणी टूर्नामेंट एमपीएल के रविवार को खेले गए मुकाबले का फाइनल विष्णु स्मेशर्स ने जीता। विष्णु स्मेशर्स ने सोमानी रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। पहले खेलते हुए निर्धारित12 ओवर में सोमानी रॉयल्स की टीम ने मात्र ६५ रन ही बनाए। जवाब में विष्णु स्मेशर्स ने एक ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से फाइनल जीता। प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट सिद्धांत काकाणी रहे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। इसमें मूंदड़ा किंग्स की मालिक बीना मूंदड़ा, मस्तीजादे के मालिक अनुराग माहेश्वरी, सोमानी रॉयल्स के मालिक जे. के. सोमानी व विष्णु स्मेशर्स के कुशाल कैला ने प्रतियोगिता के प्रारंभ में टीमों की हौसला अफजाई की। पहले टीमों में लीग मैच खेले गए। इसमें दो मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबल सोमाणी रॉयल्स व विष्णु स्मेशर्स के बीच हुआ। मूंदड़ा सुपर किंग्स के कप्तान, रामबाबू काकाणी, मस्तीजादे टीम के कप्तान गिरिराज चांडक, सोमानी रॉयल्स के कप्तान दीपक सोमानी व विष्णु स्मेशर्स के कप्तान आशीष चांडक रहे। विजेता टीम को मुकेश मर्डा ने पुरुस्कृत किया। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष कमल काकाणी, सचिव संतोष मूंदड़ा, युवा परिषद अध्यक्ष नीरज राठी, सचिव शिव कुमार मंत्री सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य सीताराम काकाणी, दामोदर सोमाणी आदि मौजूद रहे। लीग मैच सुबह रविवार 6.30 बजे शुरू हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो