scriptडीबी रोड पर कीचड़ मचा | Mud on DB Road | Patrika News
कोयंबटूर

डीबी रोड पर कीचड़ मचा

डीबी रोड पर कीचड़ मचा

कोयंबटूरMar 23, 2020 / 11:09 am

brajesh tiwari

डीबी रोड पर कीचड़ मचा

डीबी रोड पर कीचड़ मचा

कोयम्बत्तूर. शनिवार शाम को हुई जोरदार बारिश से जहां मौसम में ठंडक घुल गई वहीं बारिश का पानी सड़क पर भर जाने के कारण डीबी रोड पर कीचड़ मच गया। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने दो माह पहले से डीबी रोड को खोदकर उसके नीचे से पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया था। यह काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए पूरे डीबी रोड़ पर एक तरफ नाली खोदी है। पाइप लाइन डालने के बाद निगम ने इन गड्ढों को मिट्टी से भर दिया। शनिवार को अचानक बारिश होने के कारण पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली में जगह-जगह गड्ढे हो गए और इनमें पानी भर गया। गड्ढों में पानी भरने और सड़क पर मिटïï्टी होने से पूरे डीबी रोड पर कीचड़ मच गई। शहर में जनता कफ्र्यू होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं होने से कीचड़ के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं आई। शनिवार रात को जोरदार बारिश होने के बाद रविवार को सुबह से ही चटक धूप निकली। दिन का तापमान भी पहले की तहर ही रहा। दिनभर बादलों का आना जाना बना रहा है।
जगह-जगह लगे ढेर
निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए जो नाली खेदी थी उसमें से काफी मिटï्टी निकाली गई थी। पाइप लाइन डालने के बाद नाली की पुराई की गई। इसके बाद काफी मिट्टी शेष बची है, जिसके बड़े-बड़े ढेर अभी भी सड़क पर ही लगे हुए हैं। मिट्टी के इन ढेरों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो