scriptसेलम में मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र समारोह सम्पन्न | Navratri celebrations concluded with idol immersion in Salem | Patrika News

सेलम में मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र समारोह सम्पन्न

locationकोयंबटूरPublished: Oct 09, 2019 03:03:21 pm

Submitted by:

Dilip

जन कल्याण सेवा समिति एवं बालाजी भक्त मंडल, मंदिर स्कूल के तत्वाधान में 16 वां नवरात्रि महोत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। राजस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

सेलम में मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र समारोह सम्पन्न

सेलम में मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र समारोह सम्पन्न

सेलम. जन कल्याण सेवा समिति एवं बालाजी भक्त मंडल, मंदिर स्कूल के तत्वाधान में 16 वां नवरात्रि महोत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। राजस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। राजसमंद के लेहरु दास वैष्णव, जोधपुर के गजेंद्र निवासराव, बीकानेर के अजय सिंह चौहान, मुंबई के अनिल सालेचा ने भजन सरिता बहाई।
गजेंद्र राव व अजय सिंह चौहान भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गोपाल गौशाला सेलम के लिए गौ माता के लिए 37,1000 की राशि मंडल व श्रद्धालुओं की ओर भेंट की गईं।
वाईसी वॉरियर्स ने जीती शील्ड

कोयम्बत्तूर. पीएसजी मेडिकल कॉलेज में खेली गई छह ओवरों का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता वाईसी वॉरियर्स ने जीती। फाइनल में उसने कोठारी किंग को सात विकेट से हराया।
पहले खेलते हुए कोठारी किंग ने सात विकेट पर छह ओवर में 7 विकेट खोकर 43 रन बनाए। जवाब में तीन विकेट खोकर वाईसी वॉरियर्स ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। आठ गेंदों में २२ रन बनाने वाले रानेश मैन ऑफ दी मैच रहे। समापन समारोह में विजेता वाईसी वारियर्स को शील्ड प्रदान की गई।
सेलम में मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र समारोह सम्पन्न
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो