script

नवविवाहित युगल ने गरीबों बांटा राशन

locationकोयंबटूरPublished: Jun 02, 2020 03:16:15 pm

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

इरोड में सोमवार को हुई एक शादी ने लोगों का दिल जीत लिया। नवविवाहित युगल ने सादगी से शादी रचाई व समारोह के लिए तय राशि से 450 परिवारों को एक माह का राशन भेंट किया।

नवविवाहित युगल ने गरीबों बांटा राशन

नवविवाहित युगल ने गरीबों बांटा राशन

कोयम्बत्तूर. इरोड में सोमवार को हुई एक शादी ने लोगों का दिल जीत लिया। नवविवाहित युगल ने सादगी से शादी रचाई व समारोह के लिए तय राशि से 450 परिवारों को एक माह का राशन भेंट किया।सूत्रों ने बताया कि आईटी सेक्टर में काम करने वाले इरोड के इलाचिपालयम के रंजीत व पल्लिपालयम की शादी पहले फरवरी में तय हुई थी। दोनों परिवारों ने भव्य तरीके से शादी की तैयारियां शुरु कर दी थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण शादी को टाल दिया गया। अब लॉकडाउन में छूट मिलने पर दोनों ने सोमवार को सादगी से शादी रचाई। समारोह में दोनों परिवारों के परिजन मौजूद थे। नव-विवाहित युगल ने तय किया कि कोरोना संकट के इस दौर में गरीबों की सहायता की जरूरत है। उन्होंने शादी के भव्य समारोह के लिए तय राशिसे राशन सामग्री मंगाई ।दोनों ने इलाचिपलियम के 450 परिवारों को एक महीने के लिए राशन सामग्री के किट भेंट किए।

ट्रेंडिंग वीडियो