एनएमआर रेलगाडिय़ां के आरक्षण की सुविधा
नीलगिरी माऊंटेन रेलवे के लिए एक मार्च से आरक्षण सुविधाएं शुरू हो जाएगी।

सेलम.नीलगिरी माऊंटेन रेलवे के लिए एक मार्च से आरक्षण सुविधाएं शुरू हो जाएगी।
सेलम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 56140 ऊटी कन्नूर पैसेंजर (17 .30 बजे) , गाड़ी संख्या 56 141 कुन्नूर - ऊटी स्पेशल ट्रेन 7.45 बजे, 56142 ऊटी - कन्नूर पैसेंजर 12.15 बजे, गाड़ी संख्या 56 143 कुन्नूर - ऊटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 12.35 बजे कुन्नूर से रवाना होने वाली गाडिय़ोंं में आरक्षण उपलब्ध हो जाएगा।
दो एसी चैयरकार कोच जोड़े
सेलम. गाड़ी संख्या 12675 /12676 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- कोयम्बटूर - डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोवई एक्सप्रेस में 29 फरवरी पूर्व से दो द्वितीय श्रेणी की चेयर कार कोच बहाल किए गए हैं। संशोधित रचना
सामान सह जेनरेटर वैन -2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी- 5 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार - 14 कोच, एसी चेयर कार - 2 कोच.
होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम आज
कोयम्बत्तूर. होली के उपलक्ष्य में सृजन संस्था द्वारा होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजस्थानी संघ भवन के मिनी हॉल में रविवार शाम ७.३० बजे होगा। कार्यक्रम में लोक गीत हास्य व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। यह जानकारी संस्था के गुलाबचंद मेहता ने दी।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज