scriptबंदी के कगार पर 200 इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि विवि में दाखिले के लिए 59% ज्यादा आवेदन | not engineering, agriculture courses in demand in tamilnadu | Patrika News

बंदी के कगार पर 200 इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि विवि में दाखिले के लिए 59% ज्यादा आवेदन

locationकोयंबटूरPublished: Jun 27, 2019 02:05:47 pm

Agriculture in Tamilnadu : इंजीनियरिंग नहीं, कृषि अध्ययन में बढ़ी रही युवाओं की रूचि, 3905 सीटों के लिए 51 हजार से ज्यादा आवेदन
कृषि में

agriculture,india agriculture,agriculture college,veternary university news,jagdalpur Agriculture College launched the annual sports news bastar sports news,veternary university jabalpur news,CM in Agriculture College,Agriculture College Jabalpur,

agriculture,india agriculture,agriculture college,veternary university news,jagdalpur Agriculture College launched the annual sports news bastar sports news,veternary university jabalpur news,CM in Agriculture College,Agriculture College Jabalpur,

कोयम्बत्तूर. कम मुनाफे और मौसम की मार के कारण भले ही खेती को घाटे का सौदा माना जा रहा हो लेकिन कृषि अध्ययन को लेकर युवाओं में आकर्षण बढ़ रहा है। एक तरफ जहां राज्य ( Tamil Nadu ) में 200 से अधिक इंजीनयिरिंग Engineering college कॉलेजों कम दाखिले और बढ़ते खर्च के कारण बंद होने की चुनौती से जूझ रहे हैं वहीं कोयम्बत्तूर स्थित तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (टीएनएयू) Tamilnadu agriculture university coimbatore के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए निर्धारित सीटों की तुलना में करीब १३ गुणा आवेदन मिले हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल आवेदनों की संख्या 59 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल सीटें भी 20 फीसदी बढ़ी हैं।
विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में 3905 सीटें हैं जबकि दाखिले के लिए 51 हजार 876 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पिछले साल 3260 सीटों के लिए 32 हजार 621 आवेदन आए थे। इस बार दाखिले के लिए 41,590 आवेदन वैध पाए गए हैं। इन विद्यार्थियों को विवि के 11 पाठ्यक्रमों के अलावा 14 अंगीभूत और 27 संबद्ध कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। बीएससी स्नातक के सात और बीटेक के चार पाठ्यक्रम हैं। बीएसएसी कृषि पाठ्यक्रम में एक सीट के लिए ७० दावेदार थे।विश्वविद्यालय सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ ही कृषि में अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम भी कराता है। विद्यार्थी बीएसएसी (ऑनर्स) के तहत कृषि, बागवानी, महिलाओं के लिए बागवानी, वानिकी, खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी और रेशम में दाखिला ले सकते हैं जबकि बीटेक के तहत जैव तकनीक,खाद्य तकनीक, ऊर्जा व पर्यावरणीय अभियांत्रिकी और कृषि व्यापार प्रबंधन में दाखिला ले सकते हैं।


छात्राओं की संख्या ज्यादा
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इस साल स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। दाखिले के लिए विभिन्न वर्गों की कट ऑफ सूची बुधवार को जारी की गई। खुली प्रतियोगिता कोटेमें रेवती एम एस 200 औसत अंकों के साथ पहले स्थान पर रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो