scriptकोरोना टेस्ट के लिए पाश्चर लैब का हो सकता है उपयोग | Pasteur lab can be used for corona test | Patrika News

कोरोना टेस्ट के लिए पाश्चर लैब का हो सकता है उपयोग

locationकोयंबटूरPublished: Apr 10, 2020 02:53:26 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

रैबीज के टीके बनाने के लिए मशहूर कुन्नूर के पाश्टर इंस्टीट्यूट की लैब का कोरोना टेस्ट के लिए उपयोग किया जा सकता है।

,

कोरोना टेस्ट के लिए पाश्चर लैब का हो सकता है उपयोग,कोरोना टेस्ट के लिए पाश्चर लैब का हो सकता है उपयोग

कोयम्बत्तूर . रैबीज के टीके बनाने के लिए मशहूर कुन्नूर के पाश्टचर इंस्टीट्यूट की लैब का कोरोना टेस्ट के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में जल्द ही प्रदेश सरकार फैसला करेगी।यह जानकारी नगर निकाय मंत्री एसपी वेलुमणि ने दी। वे गुरुवार को ऊटी में पत्रकारों से बात कर रहे थे।पाश्टर इंस्टीट्यूट ने पिछले दिनों लैब के उपयोग के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। वेलुमणि ने बताया कि जल्द ही यहां की लैब के उपयोग के बारे में निर्णय किया जाएगा। उन्होंने नीलगिरि में कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि जिले में अब तक चार मरीज मिले हैं। इनका इलाज कोयम्बत्तूर के ईएसआई अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैसे ऊटी में कोरोना वायरस रोगियों के लिए अस्पतालों में 300 बेड का प्रबंध कर रखा है।
ईरोड. जिले के अरसलूर इलाके में मुर्गियों को आपस में लड़वाकर जुआ खेलने के आरोप में दो हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड हुए। जानकारी के अनुसार अरसलूर के ऊंजापालयम इलाके में मुर्गियों को आपस में लड़वाकर जुआ खेलने वालों के बारे में पुलिस को पता चला। ऐसे में 5 तारीख को पुलिस ने उस इलाके में जाकर, सामी, सुरेश, मोहन, कुमार , को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान इसमें कार्तिक शेखर नामक दो पुलिस कर्मियों के शामिल होने के बारे में पता चला। 8 बाइक, 6 मुर्गी, 2320 रुपय पैसे बरामद कर आरोपियों को जेल भेजने के बाद बुधवार को उन दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो