scriptस्कूली बच्चों को मिला किताबों का खजाना | Providing text books in school for children | Patrika News

स्कूली बच्चों को मिला किताबों का खजाना

locationकोयंबटूरPublished: Jun 04, 2019 11:49:45 am

वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक संघ की ओर से शैक्षणिक सत्र शुरू होने के अवसर पर सीरप्पालयम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया व बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।

books distributed

स्कूली बच्चों को मिला किताबों का खजाना

कोयम्बत्तूर. वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक संघ की ओर से शैक्षणिक सत्र शुरू होने के अवसर पर सीरप्पालयम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया व बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। विद्यालय प्रधानाध्यापिका रानी ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद खारीवाल ने किया। महासचिव नेमीचंद लोढ़ा ने बताया कि संस्था की ओर से सामाजिक कार्यों की शृंखला में पाठ्य सामग्री व अन्य जरुरी वस्तुएं वितरित की जाएंगी। इसमें महापुरुषों की जयंती व दीक्षा दिवस आदि पर भी इस प्रकार सेवा के कार्य किए जाएंगे। संस्था की ओर से आचार्य जीतमल का २५१ वां जन्म दिवस, उपाध्याय गुरू पुष्कर का ६९ वां दीक्षा दिवस व नरेश मुनि का दीक्षा दिवस मनाए जाएंगे। संयोजक राजेश गदिया ने बताया कि कार्यक्रम के पहले परिसर में पौधरोपण किया गया। उन्होने कहा कि संघ का मूल उद्देश्य शिक्षा उत्थान व पर्यावरण संरक्षण है। बालिका लक्ष्मी ने तमिल में गीत प्रस्तुत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो