scriptरेल मंत्री ने नई ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी | Railway Minister flags off new trains through video conferencing | Patrika News

रेल मंत्री ने नई ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

locationकोयंबटूरPublished: Oct 16, 2019 12:27:29 pm

Submitted by:

Dilip

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सेलम मंडल में छह नई ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई। नई ट्रेनों से कोयम्बत्तूर -पोलाची, सेलम -करूर , पलानी-कोयम्बत्तूर के बीच के गांव-कस्बों के लोगों को फायदा मिलेगा।

रेल मंत्री ने नई ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

रेल मंत्री ने नई ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

कोयम्बत्तूर. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सेलम मंडल में छह नई ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई। नई ट्रेनों से कोयम्बत्तूर -पोलाची, सेलम -करूर , पलानी-कोयम्बत्तूर के बीच के गांव-कस्बों के लोगों को फायदा मिलेगा। रेलवे ने सेलम, पोलाची और कोयम्बत्तूर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था की थी। इस मौके पर जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि करूर-सलेम-करूर के बीच डेमू नंबर 78 08 02/76 8 01 शुरू की गई है। ये रविवार को छोड़ कर छह दिन संचालित होंगी। इससे नमक्कल पुडुचत्रम, रासीपुरम ,मोहनरो व आसपास के गांव -कस्बों के हजारों कपड़ा मजदूरों और छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। ट्रेन नं ७6 8 02 करूर से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.25 बजे सेलम पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 76 8 01 दोपहर 1.30 बजे सेलम से रवाना हो कर दोपहर 3.20 बजे करूर पहुंचेगी। इसका ठहराव वंगल, मोहनूर, नमक्कल कलंगानी, पुदुचत्रम, रासीपुरम और मल्लूर में रहेगा। गोयल ने ट्रेन नं 56 6 08 /56 6 09 पलानी – कोयम्बत्तूर – पलानी पैसेंजर को भी हरी झंड़ी दिखाई। नई ट्रेन के संचालन के साथ ही अब पलानी, पोलाची व केरल के पालक्काड खंड से झुड़ गया है। पलानी से दक्षिण भारत और पालक्काड से केरल, कोंकण, महाराष्ट्र व पश्चिमी भारत के राज्यों तक ट्रेन सेवाएं मिलेगी। नई ट्रेन नंबर 56 6 08
पलानी से सुबह 10.45 बजे रवाना हो कर दोपहर 2.15 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 56 6 09 दोपहर 1.45 बजे जंक्शन से रवाना हो कर शाम 4.40 बजे पलानी पहुंचेगी। ये नियमित रूप से संचालित होगी। इनका ठहराव पुष्पट्टूर, मदट्टुकुलम, उदुमलाइपेट्टई, गोमंगलम, पोलाची, किनाथुकवडु, पोदनूर स्टेशनों पर रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को ही पोलाची -कोयम्बत्तूर के बीच भी दो ट्रेन शुरू की गई। ये रविवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेंगी। ट्रेन नं ५६६०८ पोलाची से सुबह साढ़े सात बजे प्रस्थान करेगी और ८.40 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेंगी। इसका ठहराव पोदनूर व किनाथुकवडू में रहेगा। इसी तरह ट्रेन 56 18 3 सुबह 5.45 बजे कोयम्बत्तूर से रवाना हो कर सुबह 7 बजे पोलाची पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में सेवाओं के विस्तार के साथ ही यात्रियों की मांग पूरी हो गई है। दक्षिणी रेलवे की सेवाओं के बार में अधिकारियों ने बताया कि कुल 250 मेल व एक्सप्रेस, ३३० से अधिक पैसेंजर ट्रेनें संचालित की जा रही है। इनके अलावा 700 उपनगरीय ट्रेन चल रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो