scriptतेज हवाओं संग बारिश व ओले | Rain and hail with strong winds | Patrika News

तेज हवाओं संग बारिश व ओले

locationकोयंबटूरPublished: May 17, 2020 08:41:11 pm

Submitted by:

Dilip

कोयम्बत्तूर में रविवार दोपहर बाद तेज हवाओं संग मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चने के आकार से बड़े ओले भी गिरे। बारिश का सिलसिला करीब २० से २५ मिनट चला। इस दौरान मध्यम व तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई व लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस से राहत मिली।

तेज हवाओं संग बारिश व ओले

तेज हवाओं संग बारिश व ओले

कोयम्बत्तूर.कोयम्बत्तूर में रविवार दोपहर बाद तेज हवाओं संग मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चने के आकार से बड़े ओले भी गिरे। बारिश का सिलसिला करीब 20 से 25 मिनट चला। इस दौरान मध्यम व तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई व लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस से राहत मिली।
शहर में सोमवार को दोपहर दो बजे अचानक बादलों ने चुप्पी तोड़ी व तेज हवाओं संग तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हवा की गति तेज होने के कारण कई पेड़ों की टहनियां टूट गई व दुकानों पर लगे साईन बोर्ड भी गिर गए। बारिश के दौरान ओले भी गिरे।
बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया। मेट्टूपालयम रोड, डीबी रोड, गांधीपुरम, अविनाशी रोड, स्टेशन आदि क्षेत्रों में कई जगह पेड़ों की डालें टूट गईं। वहीं कई साईन बोर्ड भी गिर गए।
बारिश के कारण कई जगह पानी भर जाने से राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को चलने मेंं परेशानी हुई।

शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित
तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को काफी देर तक परेशानी हुई। बारिश के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारी काम भी नहीं कर पा रहे थे। करीब तीन घंटे के अंतराल के बाद साढ़े छह बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो