कोयंबटूर

आधा घंटे की मूसलाधार बरसात ने दिखाया आईना

Coimbatore Rains : जाम नालों की वजह से कई इलाकों में जल जमाव

कोयंबटूरAug 21, 2019 / 03:03 pm

Rahul sharma

आधा घंटे की मूसलाधार बरसात ने दिखाया आईना

कोयम्बत्तूर. करीब एक सप्ताह के अंतराल के बाद मंगलवार को फिर से कोयम्बत्तूर Coimbatore में हुई मूसलाधार बरसात Rain ने लोगों को खुश कर दिया। आम तौर पर सामान्य से भी कम बरसात के आदि कोयम्बत्तूर के लोग मानसून की इस कदर मेहरबानी से चकित और गदगद हैं लेकिन मूसलाधार बरसात ने एकबारगी नगर निगम की सांसें जरू र फुला दी।गनीमत रही कि बरसात का दौर आधे से पौने घंटा ही चला पर उसने निगम को सफाई व्यवस्था का आईना जरूर दिखा दिया।
पू मार्केट में घुटनों तक भरा पानी
करीब पौने एक बजे ही शुरुआत ही मूसलाधार से हुई। थोड़ी ही देर में मेट्टूपालमय रोड पर सब्जी मडी और पू मार्केट में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया। गांधी पुरम सहित शहर के कई इलाकों में जब जल जमाव के हालात बने तो लोग घबरा गए। उन्होंने निगम को लानतें भेंजी और बरसात रुकने का इंतजार करने लगे। इस दौरान शहर में अधिकांश सड़कों पर जाम जैसे हालात हो गए। अविनाशी रोड पर भारी बरसात से एक निर्माणाधीन भवन को नुकसान पहुंचा। शुक्र रहा कि जन हानि नहीं हुई।

अंडरपास से पम्प से निकालना पड़ा
शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े होने के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। पानी को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिला तो सभी अंडरपास में पानी भरना शुरु हो गया। वहां यातायात रोकना पड़ा। इधर रामनगर अंडरपास से पानी निकालने के लिए नगर निगम कर्मचारी पम्प सेट ले कर जुट गए। देर शाम तक सड़कों से पानी तो निकल गया पर चेतावनी दे गया कि आधा -पौन घंटे मूसलाधार से जब ये हालात हो रहे हैं तो कभी ज्यादा समय के लिए तेत बरसात हुई तो क्या उपाय हैं।जल जमाव के लिए लोग निगम को कोसते रहे।
सडकों पर जाम के हालात
लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्होंने बरसात के ऐसे तेवर नहीं देखे। मंगलवार को हुई मूसलाधार से खुश भी हुए और चकित भी। दोपहर में जब बरसात का दौर थमा तो काम-काज के लिए बाजर आए लोगों ने सुरक्षित घर पहुंचने में ही भलाई समझी। उन्हें डर था कि कहीं फिर से ही ऐसी ही बरसात जोर नहीं पकड़ ले। जल्दी से जल्दी घर पहुंचने की आपाधापी के कारण सभी सड़कों पर जाम के हालात हो गए। हालांकि यातायात कर्मी पूरे धैर्य से व्यवस्था संभाले रहे। इधर गांवों से शहर आए लोगों ने भी बस पकड़ी और रवाना हो गए।

Home / Coimbatore / आधा घंटे की मूसलाधार बरसात ने दिखाया आईना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.