राजा का आरोप ,सीएए मुद्दे पर विपक्ष तनाव पैदा करने की कोशिश में
राजा का आरोप ,सीएए मुद्दे पर विपक्ष तनाव पैदा करने की कोशिश में

कोयम्बत्तूर. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने आरोप लगाया कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी के नाम पर विपक्षी दल सांप्रदायिक तनाव पैदा करने में लगे हैं।
राजा शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, पेडुंडुरई और कृष्णागिरि में बड़ी संख्या में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी काम कर रहे हैं।प्रदेश सरकार को इनकी पहचान कर बाहर करना चाहिए।एक सवाल के जबाव में भाजपा सचिव ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि तमिलनाडु सरकार अगर सीएए को लागू नहीं करती है तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। राजा ने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर इस मामले में उनका नाम घसीटा था। भाजपा सचिव ने चेतावनी दी कि जो हिन्दुओं के खिलाफ बोलेंगे उन्हें प्रतिशोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि स्टालिन बाहरी लोगों के लिए नागरिकता का समर्थन करते है तो जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी।रजनीकांत के साथ भाजपा के गठबंधन की संभावनाओं पर पर राजा ने कहा कि उनकी पार्टी के सक्रिय होने पर इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज