राजकोट-कोयम्बत्तूर पार्सल ट्रेन कल
कोरोना संक्रमण के चलते किए जा रहे लॉकडाउन के बावजूद रेलवे आवश्यक वस्तुओं के लिए माल ढुलाई जारी रखी है। गत दिनों कई प्रमुख स्थानों के लिए पार्सल कार्गों ट्रेन चलाई। इसी क्रम में कोयम्बत्तूर से राजकोट के लिए २३ अप्रेल को कोर्गो ट्रेन रवाना होगी।

सेलम. कोरोना संक्रमण के चलते किए जा रहे लॉकडाउन के बावजूद रेलवे आवश्यक वस्तुओं के लिए माल ढुलाई जारी रखी है। गत दिनों कई प्रमुख स्थानों के लिए पार्सल कार्गों ट्रेन चलाई। इसी क्रम में कोयम्बत्तूर से राजकोट के लिए 23 अप्रेल को कोर्गो ट्रेन रवाना होगी। मंडल रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि पांच उच्च क्षमता वाले पार्सल वेन व एक लगेज व ब्रेक वेन के साथ गाड़ी संख्या 00926 , २३ व ३० अप्रेल को राजकोट से 17.30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी अहमदाबाद, आणंद, बड़ौदरा, भरुच, अंकलेश्वर, सूरत, वसई, पनवेल, पुणे, धुंध, शोलापुर, वाडी, सिकंदराबाद, धर्मावरम, किशनराजपुरम, ईरोड होते हुए 25 अप्रेल व दो मई को क्रमश: कोयम्बत्तूर 14.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यह गाड़ी 00927 कोयम्बत्तूर से 26 अप्रेल व 3 मई को चार बजे रवाना होगी। यहां से यह तिरुपुर, ईरोड, सेलम, कृष्णराजपुरम, धर्मावरम, सिकंदराबाद, वाडी, शोलापुर, धुंध, पुणे, पनवेल, वसई रोड, सूरत, अंकलेश्वर, भरुच, वड़ौदरा, आनंद, अहमदाबाद होते हुए 28 अप्रेल व पांच मई को राजकोट00.25 बजे पहुंचेगी। पार्सल बुकिंग कोयम्बत्तूर, ईरोड, तिरुपुर, सेलम आदि स्टेशनों पर 24 घंटे की जा सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज