script

पारंपरिक खेल जलीकट्ट में दिखा जोखिम और रोमांच

locationकोयंबटूरPublished: Feb 24, 2020 11:28:38 am

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

जोखिम और रोमांच के बीच प्रतियोगियों में जीत का जज्बा देखते ही बनता था। सांडों को नियंत्रित करने के प्रयास में प्रतियोगी ने स्वयं की भी परवाह नहीं की

पारंपरिक खेल जलीकट्ट में दिखा  जोखिम और रोमांच

पारंपरिक खेल जलीकट्ट में दिखा जोखिम और रोमांच

कोयम्बत्तूर. ( Coimbatore ) पांरपरिक खेल जलीकट्ट रविवार को बाईपास स्थित मैदान पर खेला गया। जोखिम और रोमांच के बीच प्रतियोगियों में जीत का जज्बा देखते ही बनता था।
सांडों को नियंत्रित करने के प्रयास में प्रतियोगी ने स्वयं की भी परवाह नहीं की
स्टैंड बनाए
प्रतियोगिता स्थल की चारों ओर से लोहे के जाल की मजबूत फैंसिंग की गई थी। दोनों ओर ऊंचे लोहे के स्टैंड बनाए गए जो प्रतियोगिता के दौरान खचाखच भरे रहे। शहर व आसपास से लोग अपने परिवार बच्चों सहित प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे।
परिवहन सुविधा नहीं होने से परेशानी
( Tamil Nadu ) पारंपरिक खेल जलीकट्ट् को देखने के लिए आमजन को प्रतियोगिता स्थल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाइवे पर बसों के अभाव में लोगों को तिपहिया वाहनों से वहां पहुंचने के लिए ज्यादा राशि देनी पड़ी। Local transport स्थानीय परिवहन की उकड़म या गांधीपुरम से सीधी बस सेवा होने पर लोगों को खासी राहत मिलती।

ट्रेंडिंग वीडियो