कोयंबटूर

चट्टानें गिरने से ऊटी के रास्ते बंद, एनएमआर ट्रेन ३ दिन के लिए रद्द

मानसून अब नीलगिरि के लिए आफत बनता जा रहा है। ऊटी को जोडऩे वाली कई सड़कों पर गुरुवार को भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित रहा।

कोयंबटूरOct 18, 2019 / 12:37 pm

Dilip

चट्टानें गिरने से ऊटी के रास्ते बंद, एनएमआर ट्रेन ३ दिन के लिए रद्द

कोयम्बत्तूर. मानसून अब नीलगिरि के लिए आफत बनता जा रहा है। ऊटी को जोडऩे वाली कई सड़कों पर गुरुवार को भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित रहा।
नीलगिरि माउंटेन रेलवे (एनएमआर) के मेट्टूपालयम -ऊटी खण्ड पर चट्टानों के गिरने से हैरिटेज ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि नीलगिरि के मंजूर व एडाक्काड इलाके में भारी बरसात से पहाड़ों से चट्टानें और मिट्टी सड़कों पर आ गिरी।
खबर मिलते ही राजमार्ग विभाग के कर्मचारी जेसीबी व अन्य उपकरण लेकर सड़कों की सफाई के लिए पहुंच गए।
सड़कों पर काफी दूर तक इतना मलबा फैल गया कि पैदल चलना भी मुश्किल था। दोनों कस्बों का ऊटी से सम्पर्क टूट गया, जबकि यहां से रोजाना बड़ी मात्रा में ऊटी शहर को दूध व सब्जियों की आपूर्ति होती है। राजमार्ग विभाग आपदा प्रबंधन के कर्मचारी पुलिस के सहयोग से आठ घंटे के प्रयासों से दोनों मार्गों से मलबे को हटाने में सफल रहे।
तीन दिन नहीं चलेगी ट्रेन
भू-स्खलन से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कुन्नूर व मेट्टूपालयम के बीच ट्रेक पर मलबा गिरने से गुरुवार को ट्रेन न.56137 को कुन्नूर -मेट्टूपालयम के बीच रद्द करना पड़ा। एनएमआर ने ट्रेक पर मलबे को देखते हुए ट्रेन न.56136 व 56137 को18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए रद्द कर दिया है।
होटलों में फंसे यात्री
बारिश के कारण भू-स्खलन होने से ऊटी के रास्ते बंद होने के कारण ऊटी और कोयम्बत्तूर में कई पर्यटक होटलों में फंस गए।
कई यात्रियों को अपने रेल और फ्लाइट के टिकट रद्द कराने पड़े। पर्यटन सीजन के दूसरे सत्र में बरसात की खलल से नीलगिरि के होटल व्यवसायी सहित अन्य कारोबारी बरसात थमने की दुआ कर रहे हैं।
शहर में बारिश का दौर
कोयम्बत्तूर शहर में गुरुवार को कई बार बौछारें पड़ी। पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहे। वहीं बुधवार को पेरीनायकनपालयम के पास वेलमबडई में तेज गर्जना के साथ बरसात हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान मइलस्वामी की दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सिरुमुगई के पास कांदयार में बरसाती नाले में पानी की भारी आवक से गांव को जोडऩे वाली पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। सुबह से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर रात तक जारी रही।
सड़कों पर भरा पानी
रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण मेट्टूपालयम रोड पर जगह-जगह पानी भर गया। पानी के कारण पू मार्केट में कीचड़ मच गई। वहीं आरएसपुरम में जगह-जगह खुदे पड़े गड्ढों के कारण कीचड़ और पानी भरने से यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा। जोरदार बारिश के कारण नदी नालों में भी उफान आ गया।

Home / Coimbatore / चट्टानें गिरने से ऊटी के रास्ते बंद, एनएमआर ट्रेन ३ दिन के लिए रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.